Previous slide
Next slide

KCG कलेक्टर से मुलाक़ात कर पद्मश्री फूलबासन ने दुग्ध उत्पादन के लिए मांगी आधुनिक मशीन व भवन

सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा से पद्मश्री फूलबासन यादव ने आज सोमवार को सौजन्य मुलाकात कर दुग्ध संकलन प्रसंस्करण एवं विपणन कार्य को बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग की मांग की है। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि यह प्रस्ताव जनहित में उपयोगी प्रतीत हो रहा है। साथ ही यह महिला सशक्तिकरण के तहत आर्थिक उन्नयन की नज़र से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने समूह की महिलाओं को प्रशासन की तरफ से नियमतः हर संभव मदद करने की बात कही है।

गौरतलब है कि पद्मश्री फूलबासन यादव ने मां बम्लेश्वरी महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित संडी द्वारा किए जा रहे दुग्ध उत्पादन के कार्य का सिलसिले वार जानकारी दी। वही दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र को बढ़ाने और आधुनिकता से परिपूर्ण करने समिति ने गोवर सूखाने की आटोमेटिक मशीनए डेयरी संचालन एवं साइलेज बनाने हेतु भवन और मिनी साइलेज आटोमेटिक मशीन के लिए आर्थिक सहायता की मांग रखी है।
इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष लता जंघेल, उपाध्यक्ष जमुना बाई वर्मा, श्रीमती माधुरी वर्मा, श्रीमती संतोषी वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा व मुन्ना जंघेल सहित अन्य उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!