Photo- navbharatlive.com
Spread the love

नई दिल्ली। भारत सरकार ने पंजाब कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) का अगला प्रमुख नियुक्त किया है। वह मौजूदा प्रमुख रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून 2025 को समाप्त हो रहा है। पराग जैन 1 जुलाई 2025 से दो वर्षों के लिए इस पद का कार्यभार संभालेंगे, जो 30 जून 2027 तक चलेगा।

RAW के नए डायरेक्टर पराग जैन का बैकग्राउंड

पराग जैन भारतीय पुलिस सेवा के अनुभवी अधिकारी हैं। उन्हें विदेशी खुफिया मामलों में गहरी पकड़ और तकनीकी व मानव आधारित जासूसी की बेहतरीन समझ के लिए जाना जाता है। उनकी नियुक्ति को लेकर खुफिया हलकों में काफी उत्सुकता है, क्योंकि वे अपनी रणनीतिक सोच और आधुनिक खुफिया नेटवर्किंग के लिए पहचाने जाते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर में रहा महत्वपूर्ण योगदान

पराग जैन का नाम ऑपरेशन सिंदूर के चलते सबसे ज्यादा चर्चा में आया। इस गुप्त ऑपरेशन के तहत, भारतीय एजेंसियों ने पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में स्थित आतंकी ठिकानों को सटीक मिसाइल हमलों के जरिए निशाना बनाया था। यह सफलता वर्षों की तैयारी और मजबूत खुफिया तंत्र का नतीजा थी, जिसमें पराग जैन की प्रमुख भूमिका रही।

सूत्रों के अनुसार, भले ही हमले कुछ मिनटों में पूरे हो गए, लेकिन इसके पीछे लंबे समय तक खुफिया नेटवर्क का विस्तार, स्थानीय एजेंट्स से जानकारी जुटाना, और तकनीकी संसाधनों की मदद से पुख्ता डेटा एकत्र करना शामिल था।

RAW में नई दिशा की उम्मीद

पराग जैन की नियुक्ति को भारत की खुफिया रणनीति में नई ऊर्जा और तकनीकी आधुनिकता की ओर एक कदम माना जा रहा है। उन्हें दोनों प्रकार की इंटेलिजेंस — HUMINT और TECHINT — के कुशल मिश्रण के लिए जाना जाता है। इससे उम्मीद की जा रही है कि उनके कार्यकाल में RAW और भी ज्यादा सटीक, फुर्तीला और वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *