सीजी क्रांति/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार IPS अंकिता शर्मा को राजनांदगांव का नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया गया है। तेज-तर्रार और सख्त छवि वाली अंकिता शर्मा इससे पहले विभिन्न जिलों में अपने सख्त और प्रभावी कार्यशैली के लिए चर्चा में रही हैं।
जारी आदेश में कुल 7 आईपीएस अधिकारियों के पदस्थापना में बदलाव किया गया है। आदेश के मुताबिक आईपीएस पंकज चंद्रा को कोंडागांव, प्रफुल्ल ठाकुर को सक्ती, और रत्ना सिंह को एमसीबी में पदस्थ किया गया है।
राज्य सरकार का यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

