न्यूज डेस्क। देश में हर साल कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से आईएएस और यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन होती हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को बहुत मेहनत करना होती हैं। और वही इस परीक्षा को पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करता है। लिखित परीक्षा तो हर कोई पास कर लेता है लेकिन जब बात आती है इंटरव्यू की तो अच्छे अच्छों की बोलती बंद हो जाती हैं।
What recruiters think during interview candidates/कभी सोचा है, नौकरी देने वाले इंटरव्यू लेते वक्त क्या सोचते हैं ?लेकिन इस इंटरव्यू को पास करने के लिए आपको सबसे ज्यादा आत्मविश्वास की जरुरत होती है और दूसरा होता है सेलेबस से बाहर का सोचना। देखा जाए तो इस परीक्षा में श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ को चुनने की होती हैं ।
इस परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब कई रोचक होते हैं। जिनको सुनकर आपका दिमाग घूम सकता हैं। तो चलिए आपको ऐसे ही कुछ प्रश्नो के जवाब बताते है जिन्हें जानकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा.
IAS Interview Question in Hindi
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
जवाब : दांत
सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।
सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।
सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।
सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
जवाब : मई शहर का नाम है।
सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है
सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।
सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।
Question – 365 दिन में कितने मिनट होते हैं?
Ans. एक वर्ष में 525600 मिनट होते हैं ।
Question -दुनिया की सबसे लंबी घास किसे कहा जाता है ?
Ans. बांस को घास की श्रेणी में रखा गया है, जो सबसे लम्बी होती है ।
Question – चांद पर दूसरा कदम किसने रखा ?
Ans. नील आर्मस्ट्रांन द्वारा ही पहला और दूसरा दोनों कदम रखे गए थे ।
Question – उस ग्रह का क्या नाम है, जिस पर सबसे ज्यादा चांद पाया जाता है ?
Ans. सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति (जुपिटर) है ।
Question- WIFI से तेज नेटर्वकिंग टेक्नोलॉजी किसकी है ?
Ans. WIFI से भी तेज नेटर्वकिंग टेक्नोलॉजी लाइ-फाइ की है।
Question जानवर का क्या नाम है, जो कभी पानी नहीं पीता ?
Ans. रैट चूहे की एक प्रजाति के चूहे बिना पानी पिए जी सकते है।
Question भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था ?
Ans. सबसे पहला आधार कार्ड रंजना सोनावने का बनाया गया था।
Q, भारत में ऐसा कौन-सा रेलवे स्टेशन है, जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है ?
Ans. नवापुर जो इन दोनों की बॉर्डर पर स्थित है।
सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो कभी नहीं सड़ती है?
जवाबः शहद
सवालः कौन सा देश में सूरज आधी रात को चमकता है?
जवाबः नार्वे
सवाल : केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच में स्थित है?
जवाब : गुजरात और महाराष्ट्र
सवाल : एक ऊंट का मुंह उत्तर में हैं, दूसरे का दक्षिण में, क्या वे दोनों एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?
जवाब : जी हां, क्योंकि वो आमने-सामने बैठे हैं।
सवाल : चांद पर खेला जाना वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाब : गोल्फ एक ऐसा खेल है जो चांद पर भी खेला जाता है।
सवाल : कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है?
जवाब : राज्यपाल, भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है ।
सवाल : आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर किस तरह छोड़गे कि यह क्रैक ना करे ?
जवाब : ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, इसलिए अंड़े को जैसे भी छोड सकते हैं ।
सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?
जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि “सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करूंगा।
सवाल- वह क्या है जो खाने के बाद लगातार और बढ़ता जाता है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है लालच। अगर किसी इंसान को लालच चढ़ गया तो यह लगातार बढ़ता ही जाएगा।
सवाल- अगर किसी ने गलती से हैंड सैनिटाइजर पी लिया तो क्या होगा?
जवाब- अगर कोई इंसान गलती से अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर को पी लेता है तो इसकी वजह से शरीर में नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है। अगर व्यक्ति पूरी बोतल पी लेता है तो इससे नशा चढ़ सकता है। इसके अतिरिक्त लो ब्लड शुगर, कोमा और दौरे भी बढ़ने की संभावना रहती है।
सवाल- एक घड़ी लगातार तेज हो रही है, रविवार सुबह 8:00 बजे 5 मिनट पीछे थी, यदि वह मंगलवार सुबह 8:00 बजे 7 मिनट आगे थी तब इसने सही समय कब दिखाया होगा?
जवाब- इसका सही जवाब है 11:30
सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “आंख” शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।
सवाल- एक ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड पर जा रहा है था लेकिन पुलिस ने नहीं रोका आखिर क्यों?
जवाब- यह सवाल थोड़ा दिमाग घुमाने वाला है। अगर आप इस सवाल को ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको इसका जवाब खुद ही मालूम हो जाएगा। इस सवाल का सही जवाब है क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था ।
सवाल: विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र कौन सा है ?
जवाब : विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र “नेपाल” है।
सवाल: कोचीन का जुड़वाँ नगर कौन-सा है ?
जवाब : कोचीन का जुड़वाँ नगर “एर्नाकुलम” है।
सवाल: ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कहाँ पर स्थित है ?
जवाब : ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कोलकाता में स्थित है।
सवाल: किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है ?
जवाब : “विलियम बैंटिंक” गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है।
सवाल- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
जवाब- अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु यह सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है। इसका सही जवाब है “पर्स”। औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन आदमी पर्स छिपाकर चलता है।
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।
सवाल : वो कौन सी चीज है जिसको गरीब लोग फेंकते है और अमीर लोग अपनी जेब में रखते है?
जवाब : बहती हुई नाक को गरीब लोग फेंकते है और अमीर लोग अपने पास रखते है ।
सवाल- कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?
उत्तर- शादी के दिन दूल्हे के जुते.
सवाल – पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब – शिलातौल कहते हैं।
सवाल : किस ग्रह पर सबसे ज्य़ादा चांद है?
जवाब: सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानि जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे। भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है।
सवाल : हेलिकॉप्टर का अविष्कार किसने किया था?
जवाब :1940 तक लियोनॉर्डो दा विंची सहित कई लोगों ने हेलिकॉप्टरों की योजना तैयार की थी। पर इसका अविष्कार Igor Sikorsky और Paul Cornu ने किया था।
सवाल ग्रेट खली का पूरा नाम क्या है?
जवाब: ग्रेट खली का पूरा नाम दलीप सिंग राणा है। इनका जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के Dhiraina में हुआ था।
सवाल : परमवीर चक्र की स्थापना कब हुई?
जवाब :परमवीर चक्र सम्मान की स्थापना 26 जनवरी 1950 को की गई थी। जब भारत गणराज्य घोषित हुआ था।
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती ?
जबाव :सड़क।
सवाल : IAS के इंटरव्यू में इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई। कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा- what is before YOU?
उत्तर : कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया। दरअसल, इंटरव्यूअर ने पूछा था ‘U’ (alphabet) के पहले क्या आता है? यानि मतलब साफ है ‘U’ के पहले ‘T’ (alphabet) आता है।
सवाल : एक औरत के 9 बच्चे है उसमे से आधे लड़के है तो बताइए ये कैसे सम्भव हो सकता है ?
जवाब. 1 औरत और 9 बच्चे कुल 10 लोग हैं। उसमें से आधे 5 लड़के हैं और 5 लड़कियां हैं।
सवाल : ऐसा कौन सा रूम होता है जिसमे न खिड़की होता है न दरवाजा ?
जवाब. सवाल सुनकर लोग झट से बाथरूम कह देते हैं लेकिन इसका सही जवाब है- मशरूम।
सवाल : ऐसा कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता ?
जवाब. चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं।
सवालः अगर आप डीएम हैं और आपको खबर मिलेगी कि दो ट्रेन आपस में भिड़ गई हैं तो आप क्या करेंगे?
जवाबः सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है. मालगाड़ी है या सवारी गाड़ी उसके बाद ही एक्शन लिया जाएगा.
सवालः वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है.
जवाबः प्लैटिपस एक प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों ही देता है.
सवालः ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जरुरत सर्दियों में ज्यादा है लेकिन वो गर्मी में अधिक मिलती है?
जवाबः सर्दियों के मौसम में धूप की जरुरत अधिक होती है लेकिन गर्मियों में धूप अधिक मिलती है इसलिए इसका सही जवाब है धूप.
सवालः वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं?
जवाबःटाइपराइटर
सवालः दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में हैं?
जवाबः भारत एक ऐसा देश है जहां पर दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर हैं.
सवालः शरीर का ऐसा कौन सा अंग हैं जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता है?
जवाबः आंख
सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाबः प्यास एक ऐसी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है.
सवालः वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
जवाबः अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु ये सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है. इसका सही जवाब है “पर्स” औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन मर्द छुपा के चलते हैं
सवालः वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है.
जवाबः प्लैटिपस एक प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों ही देता है ।
सवाल – कुश्ती में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?
जवाब – साक्षी मलिक
सवाल – दुनिया में सबसे ज्यादा आसमानी बिजली कहाँ पर गिरती है ?
जवाब – अफ्रीका के कागो में इस जगह पर साल भर बादल छाए रहते है और अधिक वर्षा तूफ़ान के कारण यहाँ सबसे अधिक बिजली गिरती है।
सवाल – एक नवजात के शरीर में खून की कितनी मात्रा होती है?
जवाब – 270 ML
सवाल – दुनिया में सबसे पहले लिपस्टिक का अविष्कार किसने किया?
जवाब -अरब वैज्ञानिक अबुलकोसिस ने सबसे पहले 9वीं ईसवी में ठोस लिपस्टिक का अविष्कार किया था।
सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब – आइब्रो यानि भौंहे।
सवाल- किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
जवाब – पैरामीशियम
सवाल – मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
जवाब – लैक्टिक अम्ल
सवाल – रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाब – लगातार घर्षण होने के कारण।
सवाल – केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?
जवाब – एक भी नहीं
सवाल – वह कौन सा जीव है जो भूख लगने पर कंकड़ पत्थर भी खा सकता है?
जवाब – शुतुरमुर्ग
सवाल – किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
जवाब – चावल
सवाल – मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
जवाब – 1350
सवाल – उड़ने वाली छिपकली का नाम बताओ?
जवाब – ड्रेको
सवाल – कौन सी ऐसी खाने की चीज है जो हजारों साल तक खराब ही नहीं होती है?
जवाब – शहद, मधुमक्खियां शहद देती हैं और ये कई सालों तक खराब नहीं होता इसे हजारों साल तक स्टोर करके रखा जा सकता है और खाया जा सकता है।
सवाल: हलवाई को इंग्लिश में क्या कहते है?
जवाब: हलवाई को इंग्लिश में Confectioner कहते हैं।
सवाल – एक आदमी एक आधार कार्ड पर कितने सिम खरीद सकता है?
जवाब – ट्राई (TRAI) के मुताबिक पहले कोई शख्स एक आधार कार्ड पर आप 9 सिम खरीद सकते थे लेकिन अब इनकी संख्या 18 कर दी गई है।
सवाल – बंदूक की गोली की स्पीड कितनी होती है?
जवाब – एवरेज बंदूक की गोली की स्पीड 2500 फीट पर सेकंड होती है। लगभग 1700 मील प्रति घंटे के हिसाब से।
सवाल – किस ग्रह पर सबसे ज्य़ादा चांद है?
जवाब – सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानि जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे।
सवाल – शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?
जवाब – हमारे दांत जन्म के बाद आते है और मृत्यु से पहले ही टूट जाते हैं ।
सवाल -पुलिस को हिंदी भाषा में क्या कहा जाता है ?
जवाब– पुलिस को हिंदी भाषा में राजकीय जन रक्षक कहा जाता है।
सवाल– अगर आपका उपरी अधिकारी आपको कोई निर्देश दे रहा है, लेकिन आप उस अधिकारी के बातो से सहमत नही हैं। तो वैसे समय में आप क्या करेंगे आप उसे किस प्रकार हैंडल करेंगे?
जवाब– अगर मेरे सीनियर अधिकारी किसी तरह का गलत काम करवाना चाहेंगे तो, उस वक्त मै उन्हें अच्छी तरह समझाने की कोशिश करूंगा और इस काम को करवाने की वजह जानूँगा और अगर उस वक्त भी अधिकारी नही मानेगे, तो मुझे कंप्लेन विभाग में उनकी शिकायत दर्ज करनी पड़ेगी और मैं यही करुगा।
सवाल– हमारे देश मे पुलिस की छवि क्यों इतनी ज़्यादा खराब होती जा रही है?
जवाब– पुलिस की छवि के ख़राब होने का सबसे बड़ा कारण है भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार की वजह से आज ज़्यादातर अपराधी पुलिस से नहीं डरते. इसी वजह से उनकी छवि खराब हो जाती है।
सवाल– अगर आप पंखे को 5 नंबर के जगह, 1 नंबर पर चलाएंगे तो इससे बिजली का बिल क्या कम आएगा?
जवाब– पंखे में कोई भी पुराना रेगुलेटर लगा है तो भले ही आप 1 पर चलाये या 5 पर, बिजली के खर्च में कोई भी फर्क नहीं आने वाला हां लेकिन किसी भी नए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर में, उस समय बिजली का बिल कम आता है क्योकि वो नया होता है और बिजली कम उठाता है ।
सवाल– कौन से ग्रह पर हीरे की बरसात होती है?
जवाब– जुपिटर
सवाल– कौन सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है
जवाब– डॉल्फिन
सवाल– आप उस समय क्या करेंगे जब आपको ये पता चला कि आपके सबसे करीबी दोस्त ने चोरी की है?
जवाब– मैं चोरी की वजह जानना चाहूंगा उसके बाद ही मै सही निर्णय ले पाऊंगा।
सवाल– दुनिया का सबसे छोटा देश कोनसा है?
जवाब– वैटिकन सिटी
सवाल– बताये की अगर फ्रिज में ठंडा पानी रखा गया और गरम पानी रखा गया तो सबसे पहले बर्फ कोनसा पानी बनेगा?
जवाब– सबसे पहले गरम पानी बर्फ में बदलेगा
सवाल– हमारे शरीर का सबसे मज़बूत हिस्सा कौन सा है?
जवाब– हमारे शरीर का सबसे मज़बूत हिस्सा जुबांन है।
सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जो सबको दिखता है लेकिन खुद उसका पति वह कभी नहीं देख पाता?
उत्तर- विधवा रूप।
सवाल : यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब : 4 और 5 हमेशा 9 होते है।
सवाल : भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी?
जवाब : अन्ना रामजन मल्होत्रा
सवाल : एक टेबल पर प्लेट में दो सेब है और उसे खाने वाले 3 आदमी तो कैसे खायेंगे?
जवाब : प्रश्न में ही उत्तर है ध्यान से पढ़ियें यहाँ 1 टेबल पर है और 2 प्लेट में है तो हो गये न तीन सेब। अब सबके हिस्से में एक-एक सेब आएगा।
सवाल : मनुष्य की एक आंख का वजन महज कितने ग्राम होता है?
जवाब : मनुष्य की एक आंख का वजन महज 8 ग्राम होता है।
सवाल : औरत का ऐसा कौन सा रूप है। जिसे सब देखते है। लेकिन उसका पति कभी नही देख सकता।
जवाब : विधवा का रूप।
सवाल : दो घरों मे आग लगी है। एक घर अमीर का है। और दूसरा गरीब का। पुलिस किस घर की आग को पहले बुझाएगी।
जवाब : पुलिस कब से आग बुझाने लगी।
सवाल : विश्व में किस देश के राष्टपति का कार्यकाल एक वर्ष का होता हैं?
जवाब : स्विट्जरलैंड
सवाल : एक लड़का एक लड़की के साथ ऐसा क्या करता हैं कि लड़की रो पड़ती हैं ?
जवाब : एक लड़का एक लड़की के साथ “विवाह” करता हैं जिससे लड़की रो पड़ती हैं।
सवाल : वह क्या है जो एक बाप अपनी बेटी के जन्म पर उसको देता है, और शादी होने पर ले लेता है?
जवाब : इसका सही जवाब है “उपनाम”
सवाल : एक इंसान बिना सोये आठ दिन कैसे जीवित रहेगा?
जवाब : वो आदमी रात में सो सकता है।
सवाल : दुनिया की सबसे पुरानी पिज्जा की दूकान किस देश में है ?
जबाब : नेपल्स, जो इटली में स्थित हैं |
सवाल : वह कौनसा देश हैं जहाँ पर सूअर का नाम नेपोलियन रखना गैरकानूनी हैं ?
जवाब : फ्रांस में सुअर का नाम नेपोलियन रखना गैरकानूनी है |
सवाल : किस देश में महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं ?
जवाब : पूरी दुनिया में मात्र ईरान ही एक ऐसा देश हैं जहा पर महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं ।
सवाल : किस देश में इन्टरनेट का उपयोग करना गैरकानूनी हैं ?
जवाब : बर्मा एकमात्र ऐसा देश हैं जहाँ पर सरकार के अलावा कोई भी इन्टरनेट का इस्तेमाल नही कर सकता हैं | यहाँ पर अगर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल करता हैं तो उसे कानून के खिलाफ माना जाता हैं ।
सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
जवाब : मई शहर का नाम है।
सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है।
सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।
सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना हैं।
सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।
सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब : बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।
सवाल : ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
जवाब : लोंग को औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है ।
1.सबाल – बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री नाम क्या था ?
जबाब – अब्दुल गफूर खान बिहार राज्य के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री बने थे ।
2.सबाल -किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं ?
जबाब – महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस को ही हम सब अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं ।
3.सबाल – कौन-सा पठार ‘एशिया का छत’ भी कहलाता है?
जबाब – पामीर के पठार एशिया का छत्त कहलाता है ।
4.सवाल – फेवीकोल उस बाटल में क्यों नहीं चिपकता जिसमें वहां भरा होता है ।
जवाब – फेवीकोल हवा के संपर्क में आने पर ही चिपकता है ।
5.सवाल – ऐसा कौन सा देश है जहां सिर्फ 40 मिनट की रात होती है ।
जवाब – नार्वे एक ऐसा देश है जहां पर सिर्फ 40 मिनट की रात होती है । इसलिए नार्वे को Country Of Midnight Sun भी कहते हैं ।
6.सवाल – पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां पर खेती नहीं होती है
जवाब – पूरे विश्व में सिंगापुर ऐसा देश है जहां पर एक भी खेत नहीं है ।
7.सवाल – बर्फ बहुत कठोर होने के बावजूद पानी में क्यों तैरता है?
जवाब – बर्फ का पानी में तैरने का कारण उसका घनत्व है ।
8.सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी जलती हैं
जवाब – ‘सोडियम‘ एक चीज है जो पानी में भी जलती है ।
9.सवाल – वह कौन सा जीव है जिसका सिर काट देने के बाद भी वह कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब – कॉकरोच ।
10.सवाल – में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब – सिंगापुर ।
11.सवाल – इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?
जवाब – उम्र हमेशा बढ़ती रहती है ।
12.सवाल – वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?
जवाब – ऑक्सीजन बाहर फ्री में मिलती है और हॉस्पिटल में पैसों से ।
13.सवाल – किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?
जवाब – नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है ।
14.सवाल – ऐसा कौन सा दूकानदार है जो अपसे माल भी लेता है और दाम भी ?
जवाब – नाई ।
- सवाल – शरीर के किस हिस्से पर पसीना नही आता ?
जवाब – होठों पर पसीना नहीं आता ।
सवाल- अगर आप डीएम हैं और आपको खबर मिलेगी दो ट्रेन आपस में भीड़ गईं तो आप क्या करेंगे?
जवाब- सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है। माल गाड़ी है सवारी गाड़ी। उसके बाद एक्शन लेंगे।
सवाल- वह कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “प्लैटिपस”, यह दूध और अंडा दोनों देता है।
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जरूरत सर्दियों में ज्यादा है लेकिन वह गर्मी में अधिक मिलती है?
जवाब- सर्दियों के मौसम में धूप की जरूरत अधिक होती है लेकिन गर्मियों में धूप अधिक मिलती है। इसलिए इसका सही जवाब है “धूप”।
सवाल- वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है?”टाइपराइटर”।
सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में है?
जवाब- “भारत” एक ऐसा देश है जहां पर दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर हैं।
सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- आंख।
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब- अब ज्यादातर लोग इस सवाल को देखकर यही सोच रहे होंगे कि जल तो जीवन होता है, तो ऐसे में क्या चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है। तो चलिए हम आपको इस सवाल का सही जवाब बताते हैं। “प्यास” एक ऐसी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है।
सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है?
जवाब- “टिटोनी पक्षी” को हाथ लगाया जाए तो वह मर जाती है।
सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?
जवाब- “चींटी” एक ऐसी जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है।
IAS Interview Question in Hindi
सवाल : क्या हम seven को even बना सकते है?
जवाब : हाँ हम seven से s हटाकर इसे even बना सकते है।
सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।
सवाल : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है
सवाल : भारत के निर्वाचन आयोग के चुनावों से कौन सा चुनाव संबंधित नहीं है?
जवाब : राज्यों की पंचायतें और नगर पालिकायें
सवाल : राष्ट्रपति पूरे देश में या इसके किसी भी हिस्से में अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रीय आपातकाल किस स्थिति में घोषित कर सकते हैं?
जवाब : बाह्य आक्रमण और सशस्त्र विद्रोह
सवाल : संविधान की कई प्रमुख विशेषताएं जैसे कि संघीय संरचना, प्रांतीय स्वायत्तता, एक द्विवार्षिक केंद्रीय विधायिका और शक्तियों को अलग करने का सिद्धांत कहाँ से लिया गया है?
जवाब : भारत स्वतंत्रता अधिनियम 1947
सवाल : नौकरशाही की नियुक्ति की प्रकृति कैसी होती है ?
जवाब : अस्थायी
सवाल : गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?
जवाब : गुजरात
सवाल : माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण कब बना हअा था ?
जवाब : 1993
सवाल : ‘तोता-ए-हिन्द’ के उपनाम से जाने जाते हैं ?
जवाब : अमीर खुसरो
सवाल : अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था ?
जवाब : मुहम्मद हसन
सवाल : संगीत के दुनिया में ‘सितार के जादूगर’ नाम से किसे जाने जाते है ?
जवाब : रहीम सेन
सवाल : ‘मूर्तिदेवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया है?
जवाब : भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
सवाल : ब्रिटिश शासन द्वारा भारत से धन निष्कासन के बारे में सर्वप्रथम किसने लिखा?
जवाब : ब्रिटिश शासन द्वारा भारत से धन निष्कासन के बारे में रमेशचन्द्र गुप्ता ने लिखा था
सवाल : वर्तमान में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंक हैं?
जवाब : भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या घटकर 12 हो गई है जो कि पहले 27 थी.
सवाल : हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों (involuntary actions) को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
जवाब : Medulla in Hindbrain हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों को नियंत्रित करती है.
सवाल : ट्यूबरकुलोरिस नाम की बीमारी उत्पन्न होता है ?
जवाब : बैक्टीरिया द्वारा
सवाल : सूर्य से आने वाली हानिकारण पराबैगंनी विकिरणों से होता है
जवाब : त्वचा का कैंसर
सवाल : जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ?
जवाब : नारंगी
सवाल : जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?
जवाब : उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है
सवाल: दुनिया का सबसे युवा देश कौन सा है?
जवाब: दक्षिण सूडान
सवाल: कितने देशों में आज भी शाही परिवार है?
जवाब: 43
सवाल: पृथ्वी पर किन कीड़ों का वजन सभी मनुष्यों के बराबर है?
जवाब: चींटियों का
सवाल: जनसंख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन:सा है?
जवाब: टोक्यो
सवाल: किस जानवर के खून का रंग हरा होता है?
जवाब: न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का
सवाल: Alphabet में कितने लेटर होते हैं?
जवाब: Alphabet शब्द में कुल 8 लेटर होते हैं.
सवाल: किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाब: केरल
सवाल: कौन:सा फूड है, जो गर्म होकर जम जाता है?
जवाब: अंड्डा
सवाल: कौन:सा खान है, जो कभी नहीं सड़ता?
जवाब: शहद
सवाल : एक कोशिकीय जीवों का अध्ययन सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया?
जवाब: ल्यूवेनहॉक ने
सवाल : भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?
जवाब: कन्याकुमारी
सवाल : एक व्यक्ति कंपनियां (One:Person Companies, OPCs) क्या होती हैं?
जवाब: कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुसार, OPCs निजी कंपनियां हैं.
सवाल : दुनिया की सबसे तेज मिसाइल ( fastest missile) कौन सी है?
जवाब: ब्रह्मोस (BrahMos) पूरी दुनिया में सबसे तेज मिसाइल है.
सवाल : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
जवाब: उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों को राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) के तहत नियुक्त किया जाता है.
सवाल : गंगा की किस सहायक नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?
जवाब: कोसी नदी
सवाल : भारत का सबसे ऊंचा बांध यानी टिहरी बाँध किस नदी पर स्थित है?
जवाब: टिहरी बाँध टेहरी विकास परियोजना का एक प्राथमिक बाँध है जो उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी जिले में स्थित है।
सवाल : कौन सी चीज महिला पूरे साल में एक बार खरीदती है?
जवाब : राखी
सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।
सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है।
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है ।
सवाल : जैव ईंधन (Biofuel) द्वारा संचालित पहला व्यावसायिक वाणिज्यिक प्रक्षेपण कौन सा है?
जवाब : स्टारडस्ट 1.0 (Stardust 1.0) यूएस स्टेट मैने (US State Maine) द्वारा पहला व्यावसायिक लॉन्च है और पूरी तरह से जैव ईंधन (Biofuel) पर आधारित है.
सवाल. तलाक का मूल कारण क्या है?
जवाब: दुनिया में होने वाले हर तलाक का मूल कारण शादी है। अगर शादी होगी, तभी तलाक की नौबत आएगी।
सवाल. ताजमहल का निर्माण कब हुआ मुमताज के निधन से पहले या बाद में?
जवाब. मुमताज महल का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहारा बेगम को जन्म देते वक्त हुआ था। उसके बाद मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया जो 1634 में पूरा हुआ।
सवाल. 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकिट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?
जवाब. वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।
सवाल : Sinking fund क्या होता है
जवाब : Sinking fund सिंकिंग फण्ड एक तरह की निधि होती है जिसमें एक निर्धारित राशि जमा की जाती है जो भविष्य में कर्ज चुकाने के काम आ सके.
सवाल. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौन सा है?
जवाब: मृत सागर या डेड सी।
सवाल : दुनिया के ऐसे आविष्कारकों की सूची बताइए जिनकी डेथ उन्हीं के आविष्कार से हुई थी
जवाब : सिल्वेस्टर एच. रोपर , फ्रांज रेइकलट ,केरल सोसेक ,होरेस लॉसन हनीली ,मैरी क्यूरी ,हेनरी स्मोलींस्की ,सबिन अर्नोल्ड वॉन सोचॉकी
सवाल : हवा हमे दिखाई क्यों नहीं देती ?
जवाब. हवा में मूल रूप से नाइट्रोजन और ओक्सीजन मौजूद होती है ये पारदर्शी गैस हैं और जब इनपर प्रकाश की किरणें पड़ती हैं तो वो प्रतिबिम्बित नहीं होती है जिसके कारण हवा हमें दिखाई नहीं देती।
सवाल: अरोग्य सेतु एप किस कंपनी ने बनाया है ?
जवाब. अरोग्य सेतु भारतीय Covid 19 ट्रैकिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जो राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (The national Information Centre द्वारा बनाया गया है।
सवाल : एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?
जवाब- राखी
सवाल : लड़कियों के सबसे ज्यादा घुंघराले बाल कहा होते हैं?
जवाब : अफ्रीका।
इस सवाल का जवाब सुनकर आप सोच में पड़ गए होंगे। लेकिन आपने शायद ध्यान से प्रश्न नहीं पढ़ा। या फिर आपने उस प्रश्न को गलत तरीके से ले लिए। इस प्रश्न का सही जवाब “अफ्रीका” ही हैं। क्योकि अफ्रीका में ज्यादातर लड़कियों के बाल घुंघराले होते हैं। और इसलिए इस सवाल का जवाब अफ्रीका हैं।
यदि कोई 18 साल की लड़की ढीले-ढाले कपड़े पहन कर आपके आगे झुक के प्रणाम करे तो सबसे पहले आपको क्या दिखेगा?
जवाब: आचरण ,उस लड़की का आचरण बहुत अच्छा है ।
सवाल : एक आदमी एक ही दिन में दो शादियाँ की और कोई बवाल नहीं हुआ आखिर कैसे ?
जवाब : वो आदमी एक पंडित है |
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “प्यास” पानी पीते ही मर जाती है।
सवाल : सचिन तेंदुलकर को प्लेन से बिना पैराशूट के बाहर फेंक दिया गया, वे बच गए कैसे ?
जवाब : क्योंकि उस समय प्लेन रनवे पर थ ।
सवाल : आपकी जेब में 5 चॉकलेट्स हैं, दो आपने निकाल ली तो आपके पास कितनी चॉकलेट्स बचीं ?
जवाब : अक्सर लोग इस सवाल को सुनने के बाद काफी उलझ जाते हैं। लेकिन अगर आप इस सवाल को ध्यान पूर्वक देखेंगे तो आपको इसका सही जवाब मालूम हो जाएगा। इस सवाल का सही जवाब है “पांच”, क्योंकि जेब में पांच चॉकलेट्स हैं, अगर दो हमने निकाल भी ली तो हमारे पास तो 5 ही चॉकलेट्स बचेगी।
सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए पर उनका जन्मदिन जून में है। यह कैसे संभव है ?
जवाब : ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि मई एक जगह का नाम है।
सवाल : ऐसा कौन सा जानवर है जो घायल होने के बाद इंसानो जैसा रोता है ?
जवाब : भालू घायल होने पर इसानो जैसा रोता है।
सवाल : वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में नहीं देख पाते हैं ?
जवाब : “अंधेरे” को हम दिन की रोशनी में नहीं देख सकते है।
सवाल : अगर हम आंख को मुँह, मुँह को नाक, नाक को कान और कान को जीभ कहते तो हम किस्से सुनते ?
जवाब : जीभ से सुनते।
सवाल : सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं ?
जवाब : सिगरेट को हिंदी में “धूम्रपान दंडिका” कहा जाता है।
सवाल : आपके शहर में कितने ट्रैफिक लाइट है ?
जवाब : कोई भी शहर हो ट्रैफिक लाइट चेंज नहीं होती है ये हमेशा रेड, ग्रीन और येलो ही होता है।
सवाल : किस राज्य को पहले NEFA के नाम से जाना जाता है?
जवाब : अरुणांचल प्रदेश
IAS Interview Question in Hindi
सवाल : कौन से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब : नार्वे
सवाल : वह कली जो पत्तों में इस तरह छिप जाती है कि दिखाई नहीं पड़ती है?
जवाब : छिपकली
सवाल : यदि लड़की अपने कपड़े उतार दे तो क्या होगा?
जवाब : लड़की ने जिस तार पर अपने कपड़े सुखाए हैं वो तार कपड़े उतारने के बाद खाली हो जाएगा।
सवालः दुनिया में किस देश की लड़की से शादी करने पर वहां की सरकार नौकरी देती है?
जवाबः आइसलैंड दुनिया का एकमात्र ऐसा देश हैं जहां ल़ड़की से शादी करन पर सरकारी नौकरी मिलती हैं इस नौकरी से तकरीबन तीन लाख रुपये प्रति महीने वेतन के साथ ही वहां की नागरिकता मुफ्त में दी जाती है.
सवालः ऐसी कौन सी चीज है जिसे पति और पति दोनों रात में ही लेना पसंद करते हैं?
जवाबः नींद
सवालः भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध किस नदी पर स्थित है?
टिहरी बांध टेहरी विकास परियोजना का एक प्राथमिक बांध हैं जो उत्तराखंड राज्य के टिहरी जिले में स्थित है.
Question ‘सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिया गया है ?
Ans. मुण्डक उपनिषद् से इसको लिया गया है।
Question बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में होता है
Ans. लिक्विड स्टेट में बे ऑफ बंगाल होता है।
Question वो क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती है ?
Ans. परछाई, कभी गीली नहीं होती है।
Question किस देश में रेल की पटरी नहीं है ?
Ans. विश्व के ऐसे कई देश है, जहा पर रेल यातायात नहीं है, जिसमे भूटान, साइप्रस ईस्ट, तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया जैसे देश शामिल है ।
“दोस्तों यदि आप भी IAS इंटरव्यू की तयारी कर रहे है, तो आप इन सवालो को देख सकते है।“
सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब : बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।
सवाल : महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है?
जवाब : महिला ने बहुत सोच के कहा मेरी दोनों टांगों के बीच में धुटने हैं ।