सीजी क्रांति/रायपुर. निजी स्कूल में घुसकर गुंडागर्दी करने और स्टॉफ से गाली-गलौच के आरोप में कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी, एनएसयूआई प्रभारी हेमंत पाल और महासचिव कुणाल दुबे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है. कृष्णा किड्स एकेडमी प्रबंधन की शिकायत पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ राजेन्द्र नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था.
एडमिनिस्ट्रेटर संजय त्रिपाठी ने शिकायत में बताया था कि 6 जून की दोपहर NSUI कार्यकर्ता स्कूल परिसर के अंदर जबरदस्ती घुस आए. प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी और उनके साथ पहुंचे लोग संस्था के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. हंगामा करते हुए गाली-गलौज भी की. पुलिस ने आज सुबह तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
बताया जा रहा है कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे है. प्रवक्ता विकास तिवारी ने आरोप लगाया है कि कृष्णा किड्स एकेडमी द्वारा शहर में चलाये स्कूलों की मान्यता नहीं है. इन स्कूलों में फीस नियामक और आरटीई का भी पालन नहीं हो रहा है.