Previous slide
Next slide

Governor Ramen Deka Biography in Hindi : कौन है रामेन डेका? जो बने छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल… भाजपा के संस्थापक सदस्यों में रहे शामिल

रामेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को सुआलकुची कामरूप असम हुआ है. उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री सुरेंद्र नाथ डेका है. माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती चंपाबती डेका है. डेका की पत्नी का नाम रानी देकाकाकाटी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार की देर रात छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. छत्तीसगढ़ में विश्व भूषण हरिचंदन के स्थान पर असम के वरिष्ठ भाजपा नेता रामेन डेका (Ramen Deka Governor) को राज्यपाल बनाया गया है. रामेन डेका असम की मंगलदोई सीट से 2009 और 2014 में दो बार सांसद रह चुके है. वो भाजपा के संस्थापक सदस्य भी हैं. रामेन डेका असम में असम जनता पार्टी में महासचिव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रवक्ता जैसे पदों पर रह चुके हैं. डेका वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव हैं.

वे लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल के सदस्य भी थे. साथ ही रामेन डेका परामर्श समिति के सदस्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे. साथ ही वे विदेश मंत्रालय और विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलों के सदस्य भी रहे. 2006 में रमन डेका असम बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके है. राष्ट्रीय स्तर पर भी वे कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं.

रामेन डेका (Ramen Deka Governor) का जन्म 1 मार्च 1954 को सुआलकुची कामरूप असम हुआ है. उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री सुरेंद्र नाथ डेका है. माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती चंपाबती डेका है. डेका की पत्नी का नाम रानी देकाकाकाटी है. उनके 2 बच्चे है. उन्होंने दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र विषय में प्राग्ज्योतिष कॉलेज, गुवाहाटी विश्वविद्यालय गुवाहाटी असम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. डेका को सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में विशेष रूचि है.

रमन डेका का राजनीतिक जीवन

1974गौहती विश्वविद्यालय के न्यायालय सदस्य
1977असम में जनता पार्टी के महासचिव
1980बीजेपी के संस्थापक सदस्य
2005भाजपा के राज्य महासचिव, प्रवक्ता, मेघालय में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी समिति और प्रभारी के सदस्य
2006असम बीजेपी के राज्य अध्यक्ष
20095 वीं लोकसभा में चुना गया
2010भारत – भूटान संसदीय मित्रता समूह के सदस्य, डोनेर और खान मंत्रालय के तहत परामर्श समिति के सदस्य
2014गृह मामलों पर स्थायी समिति के सदस्य, विदेश मंत्रालय और विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलों के सदस्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के केंद्रीय सलाहरकार समिति के सदस्य
2015अनुमान समिति -2 समिति के सदस्य

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!