सीजी क्रांति/राजनांदगांव/खैरागढ़। ठगी के एक हाईटेक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना ठेलकाडीह पुलिस ने पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी फोन पे एप (FAKE PHONE PAY APP) से पेट्रोल पंप संचालकों को चूना लगाते थे। आरोपी गैंग अब तक 15 पेट्रोल पंपों में ठगी कर चुका है।

पुलिस ने आरोपियों से दो स्कॉर्पियो, छह मोबाइल, छह फर्जी नंबर प्लेट और करीब 300 लीटर डीजल बरामद किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी गैंग स्कॉर्पियो गाड़ियों में घूमते थे और पेट्रोल पंपों में डीजल डलवाने के बाद अपने मोबाइल से फर्जी फोन पे ऐप का “पेमेंट सक्सेसफुल” मैसेज दिखाकर निकल जाते थे। घटना के दौरान वे वाहन पर फर्जी नेम प्लेट लगाते थे ताकि पहचान न हो सके।
मामले का खुलासा तब हुआ जब राजनांदगांव के व्यापारी उज्जवल बेलावाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बासुला रोड खपरी खुर्द चौक में एस.के. पेट्रोल पंप में 12 अक्टूबर की रात स्कॉर्पियो (एमएच 16 बीएम 6065) में सवार आरोपियों ने 5500 रुपये का डीजल डलवाकर फर्जी भुगतान दिखाया। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गिरोह को धरदबोचा।
आरोपियों ने पिछले 15 दिनो से आसपास क्षेत्र के पेट्रोल पम्प कलडबरी, घुमका के दो पेट्रोल पंप, मोहंदी मोड, सिंघोला, टटेंगा, अर्जुंदा, सिकोसा, डुंडेरा, डौंडी लोहारा, करेला के आगे डुरिया, आदि पेट्रोल पंपो में डीजल डलाकर लगातार ठगी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है।
गिरफ्तार आरोपी
1- अरमान मानकर पिता सुरेन्द्र मानकर उम्र 21 साल चिचोला थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी0 छ0ग0
2- सतीष साहू पिता दिनकर साहू उम्र 23 साल साकिन झीकादाह थाना खैरागढ जिला केसीजी0 छ0ग0
3- राजा मानकर पिता बिरेश मानकार उम्र 20 साल साकिन ग्राम चिचोला थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी0 छ0ग0
4- मोहित वर्मा पिता प्रमोद वर्मा उम्र 19 साल साकिन बोईरडीह थाना खैरागढ जिला केसीजी0 छ0ग0
5- सूरज साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 23 साल साकिन ग्राम चिचोला थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी0 छ0ग0
ऐसे बचें फर्जी फोन पे ठगी से — रहें सतर्क, रहें सुरक्षित
पेमेंट का असली नोटिफिकेशन देखें — सिर्फ मोबाइल स्क्रीन पर दिखाए गए “सक्सेसफुल पेमेंट” मैसेज पर भरोसा न करें। असली नोटिफिकेशन आपके बैंक या आधिकारिक ऐप से ही आता है।
QR स्कैन के बाद रकम की पुष्टि करें — अगर ग्राहक पेमेंट करता है तो अपने ऐप में जाकर राशि और भेजने वाले का नाम जरूर चेक करें।
नकली ऐप से सावधान रहें — असली PhonePe, Google Pay, Paytm आदि ऐप सिर्फ प्लेस्टोर या ऐपस्टोर से ही डाउनलोड करें।
लेनदेन का रिकॉर्ड रखें — हर पेमेंट का स्क्रीनशॉट या एसएमएस सेव करें ताकि विवाद की स्थिति में सबूत रहे।
अनजान लिंक पर क्लिक न करें — ठग अकसर पेमेंट के नाम पर फेक लिंक भेजते हैं, जो डेटा चोरी कर लेते हैं।
संदेह होने पर तुरंत रिपोर्ट करें — किसी संदिग्ध ट्रांजेक्शन की जानकारी तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।