CS AMITABH JAIN
Spread the love

सीजी क्रांति/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को राज्य सरकार ने सेवा विस्तार देते हुए उनके कार्यकाल को तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब वे आगामी आदेश तक मुख्य सचिव के पद पर बने रहेंगे।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने श्री जैन के अनुभवों को देखते हुए उनके कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे शासन-प्रशासन के संचालन में निरंतरता बनी रहेगी।

यदि अमिताभ जैन आज सेवानिवृत्त होतेए तो सुब्रत साहू या मनोज पिंगुआ को प्रदेश का अगला और 13वां मुख्य सचिव बनाए जाने की संभावनाएं थीं। इनमें सुब्रत साहू सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, जबकि मनोज पिंगुआ का नाम भी चर्चा में था।

अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह सबसे पहले अविभाजित मध्यप्रदेश के जबलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में तैनात हुए। उसके बाद नीमच, बैकुंठपुर और ग्वालियर में काम किया। उन्होंने राजगढ़, छतरपुर, होशंगाबाद में कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *