सीजी क्रांति/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक प्रधान पाठक को शराब के नशे में स्कूल आने और छात्राओं के साथ डांस करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई, जब शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
यह मामला वाड्रफनगर विकासखंड स्थित पशुपतिपुर प्राथमिक विद्यालय का है। वीडियो में नजर आने वाले शिक्षक की पहचान लक्ष्मीनारायण सिंह के रूप में हुई है। स्कूली छात्रों ने बताया कि यह शिक्षक अक्सर शराब पीकर स्कूल पहुंचते थे और पढ़ाई की बजाय नशे में धुत रहते थे।
यह भी पढ़ें : रिश्वत लेते पकड़े गए बाबू, पटवारी और कोटवार : ACB का डबल ट्रैप ऑपरेशन…
शिक्षक के इस असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भारी नाराजगी थी, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
