Spread the love

सीजी क्रांति/खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के झुरानदी गांव से ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। वार्ड क्रमांक 16 कोटरीछापर में एक घर के कुएं से सगे भाई–बहन के शव बरामद हुए, जिससे पूरा गांव गहरे सदमे में डूब गया है।

मृतकों की पहचान 4 वर्षीय करण वर्मा और डेढ़ वर्षीय वैशाली वर्मा के रूप में हुई है। पिता गजानंद वर्मा और मां मनीषा वर्मा के आंसुओं से घर का हर कोना भीग गया। सुबह करीब 10 बजे जब घटना की सूचना मिली, तो घर चीख-पुकार से गूंज उठा—हर किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि दो मासूम एक ही पल हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गए।

कुएं में मिला खौफनाक राज — कपड़े से बंधे मिले दोनों के मुंह

जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कुएं से शव बाहर निकाले, तो रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य सामने आया। दोनों बच्चों के मुंह कपड़े से कसकर बंधे हुए थे। इससे साफ है कि वारदात सिर्फ क्रूर नहीं, बल्कि योजनाबद्ध भी थी।

पुलिस ने तुरंत हत्या की आशंका में जांच तेज की। डॉग स्क्वॉड, फॉरेन्सिक व स्थानीय पुलिस बल को लगा दिया गया। पूरे गांव में चर्चा, डर और सवालों का सैलाब—अगर बच्चों को कुएं में फेंका गया, तो ऐसा किसने किया? क्यों किया?

कुछ घंटों में सुलझा अंधा कत्ल—आरोपिया निकली गांव की ही नाबालिग

छुईखदान थाना, पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा और अन्वेषण टीम की तेजी का परिणाम चौंकाने वाला निकला। कुछ ही घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझ गई।

जांच से पता चला कि गांव की ही एक नाबालिक बालिका ने दोनों बच्चों को मौत के घाट उतारा और उन्हें कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया। क्योंकि वह नाबालिक है, इसलिए विधि से संघर्षरत बालिका के रूप में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा ने पुष्टि की कि यह मामला हत्या का है। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी कल प्रेस ब्रीफिंग में साझा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *