सीजी क्रांति/खैरागढ़. केसीजी कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा की कार को शनिवार की सुबह माजदा ने टक्कर मार दी. हादसे में ड्राईवर बाल-बाल बच गया. इस दौरान कलेक्टर कार में मौजूद नहीं थे. पुलिस ने टक्कर मारने वाले माजदा को थाना परिसर में खड़ा करवाया.
मिली जानकारी अनुसार आज सुबह कवर्धा रोड स्थित कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के बंगले से कार निकल रही थी. उसकी दौर मुरूम से भरी एक माजदा ने टक्कर मार दी. गनीमत रही कि हादसे के वक्त कलेक्टर कार में नहीं थे. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कलेक्टर बंगले के गार्ड ने माजदा को पकड़ा.
आरोपी माजदा चालक के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद योगेन्द्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर खैरागढ़ पुलिस आरोपी माजदा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घायल वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि दिनांक 20/07/2024 के 12.50 बजे करीबन मै वाहन क्र0 CG04-PP-1411 को कलेक्टर बंगला से माईल्ड स्टोन स्कूल जाने के लिए बगंले के बाहर मेन रोड़ पर निकला ही था कि उसी समय जिला न्यायालय की ओर से आ रही लाल कलर का माजदा क्र0 CG08-L-3432 का चालक राम गोपाल यादव पिता मंगलूराम यादव उम्र 45 साल निवासी वार्ड न0 13 ग्राम धनेली ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मेरे इनोवा कार क्र0 CG04-PP-1411को ड्रायवर साईड को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया. एक्सीडेंट से झटका लगने से मेरे शरीर के दाहिना कंधा, पीठ मे दाहिना जांध के पास अंदरूनी चोट आकर दर्द हो रहा है. क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना को आस पास के लोग देखे है. घटना, वाहन माजदा क्र0 CG08-L-3432 का चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण हुआ है.