सीजी क्रांति/रायपुर। दीपावली के पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने अक्टूबर माह का वेतन एडवांस में देने का फैसला लिया है। सरकार की ओर से 17 और 18 अक्टूबर को वेतन भुगतान करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस संबंध में वित्त विभाग के उपसचिव ऋषभ कुमार पाराशर ने आदेश जारी किया है। सामान्यत: वेतन माह के अंत में दिया जाता है, लेकिन इस बार दीपावली पर्व को देखते हुए कर्मचारियों को पहले ही वेतन मिलने जा रहा है।
