Cheating in the name of fertilizer inspector job
Spread the love

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में खाद निरीक्षक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8 लोगों से 22 लाख रुपये की ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आवेदकों से लाखों रुपये वसूलकर उन्हें फर्जी नियुक्ति आदेश सौंप दिए थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, 2 अक्टूबर को दीपेश कुमार निषाद (26 वर्ष), निवासी महमरा ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के मनोज साहू ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की। आरोपी खुद को बड़े अधिकारियों से परिचित बताते हुए खाद निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दिलाने का लालच देकर चार लाख रुपये लिए और फर्जी नियुक्ति आदेश थमा दिया।

यह भी पढ़ें: दोहरे हत्याकांड का खुलासा: बेटे ने ही पिता और दादी की ली जान, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला

इसी तरह ठगों ने गांव के कई लोगों के साथ धोखाधड़ी किये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव (अंजोरा) में अपराध क्रमांक 420/2025 धारा 420 467 468 471 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

जाँच के दौरान आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों के द्वारा लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर धोखाधड़ी करने की बात कबूल किये। घटना का मास्टर माइंड आरोपी मनोज कुमार साहू से लोगों को दिए गए फर्जी नियुक्ति पत्र व अन्य कागजात तथा मोबाइल जब्त किया गया। रजत वर्मा और मुकेश वर्मा से फर्जी दस्तावेज व मोबाइल, फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने वाले टाइपिंग सेंटर संचालक आरोपी महेश हिरावं को सेक्टर 6 भिलाई मार्केट से गिरफ्तार किया गया।

ये है आरोपी

  1. मनोज कुमार साहू (40), अंजोरा, पुलगांव
  2. रजत वर्मा (25), भिलाई नगर
  3. मुकेश वर्मा (53), भिलाई नगर
  4. महेश हिरावं (63), हरिनगर मोहन नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *