Previous slide
Next slide

CGPSC-2022 का रिजल्ट जारी, रायगढ़ की सारिका मित्तल ने किया टॉप, टॉप-10 में 6 बेटियां

file photo


सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बुधवार रात राज्य सेवा परीक्षा-2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। राज्य के विभिन्न 19 विभागों के लिए 207 अधिकारियों का चयन किया गया है। रायगढ़ की रायगढ़ की सारिका मित्तल ने टॉप किया है। वहीं शुभम देव दूसरे और श्रेयांश पतेरिया ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। खास बात यह है कि टॉप-10 में 6 बेटियां शामिल हैं।


बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग ने 2010 पदों के भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें प्री-एग्जाम में 3 हजार 95 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। उसके बाद मुख्य परीक्षा में 625 का चयन हुआ। इनमें चार अनुपस्थित होने पर 621 का साक्षात्कार लिया गया। उसके बाद लिखित और साक्षात्कार के अंकों के आधार मेरिड लिस्ट व अनुपूरक सूची जारी की गई है।

इनके अलावा DSP पद के लिए महिला उम्मीदवार सुमन जायसवाल ने टॉप किया है। CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!