सीजी क्रांति/बिलासपुर. मोबाईल पर अश्लील वीडियो कॉल कर बिलासपुर में एक रिटायर्ड तहसीलदार से 11 लाख की ठगी करने वाले गैंग को पुलिस ने राजस्थान से धर-दबोचा है. ठगों ने अफसर को पहले अश्लील वीडियो कॉल किया फिर उसका वीडियो रिकार्ड कर लिया. बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 10 लाख 94 हजार 500 रूपये ऐंठ लिए.
यह भी पढ़ें: राजधानी में दिनदहाड़े बड़ा कांड: पहले कारोबारी के दफ्तर में घुसे फिर पिस्टल दिखाकर लूट लिए 27 लाख
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान आरोपियों के राजस्थान में होने की जानकारी मिली. पुलिस की स्पेशल टीम ने सेक्सटॉर्शन कर ठगी करने वाले तीनों आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया है. पकड़े गये आरोपियों में तारिफ पिता दीन मोहम्मद उर्फ दीनू उम्र 25 वर्ष निवासी हजारीबास, मो. शमीम पिता अब्दुल रशीद उम्र 21 वर्ष निवासी हजारीबास, अमजद खान पिता शरीफ खान उम्र 32 वर्ष निवासी दोलाबास शामिल है। सभी राजस्थान के जिला डीग के रहने वाले है. आरोपियों के पास से ठगी में उपयोग आने वाले फर्जी सिम कार्ड, फर्जी बैंक खाते, 4 मोबाइल भी जब्त किया गया है.