सीजी क्रांति/खैरागढ़। CG क्रांति.COM की खबर का असर हुआ है। नगर पालिका ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को बस स्टैंड में अस्थायी रूप से उपलब्ध कराया गया काउंटर खाली करने का आदेश जारी किया है। आदेश में नगर पालिका ने स्पष्ट किया है कि गार्मी के मौसम यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बैंक को दिया गया अस्थायी काउंटर खाली करें।
26 मई प्रकाशित इस खबर पर पालिका ने लिया एक्शन….सिस्टम सुधारो साहब…! ‘न्याय’ के लिए प्रतीक्षालय में किसानों की भीड़; आधे बस स्टैंड पर दोपहिया वाहनों का कब्जा, इधर छांव ढूंढते फिर रहे यात्रीगण, पेयजल व्यवस्था भी बदहाल
ये थी खबर….‘न्याय’ योजना की राशि डलते ही नया बस स्टैंड में टोकन के लिए किसानों की भीड़ फिर उमड़ रही है। पूरे प्रतीक्षालय में किसानों का कब्जा है, वहीं आधे बस स्टैंड में उनके वाहन पार्क है। लिहाजा जिला सहकारी बैंक और किसानों को सुविधा देने के चक्कर में अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यानी आवागन करने वाले यात्री। बस स्टैंड पहुंचने के बाद यात्रियों को दो पल सुस्ताने के लिए छांव की तालाश करनी पड़ रही है। लिहाजा वे बंद दुकानों के सामने शरण ले रहे हैं। खास तौर पर बच्चों के साथ बस में सफर करने वाले दंपत्तियों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। उपर से बस स्टैंड में पेयजल की उचित व्यवस्था भी नहीं है। उन्हें गला तर करने के लिए पानी बोतल खरीदनी पड़ रही है या फिर होटलों में जाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। वह भी दो बातें सुनकर…!