सीजी क्रांति/डोंगरगढ़. सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों के कैश व सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी का मामला सामने आया है. परिवार कुछ दिनों के लिये दूसरे गांव गया था. इस दौरान चोरों ने धावा बोल दिया. घटना राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र की है. मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. आसपास के निगरानीशुदा बदमाशों और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना
आदर्श नगर डोंगरगढ़ निवासी शिवेन्द्र भगत पिता छन्नूलाल भगत 3 जुलाई की सुबह करीब 8.30 बजे मकान में ताला लगाकर परिवार समेत दूसरे गांव चला गया था. 5 जुलाई को जब परिवार घर लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था.
जेवर-नगदी समेत 10 लाख रूपए पार
शिवेन्द्र भगत ने पुलिस को बताया कि 5 जुलाई को दोपहर 2 बजे जब परिवार समेत वापस लौटे तो मकान मकान का ताला टूटा हुआ था. अंदर बेडरूम में रखे गोदरेज आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था. दीवान में रखा ब्रिफकेस भी नही था. ब्रिफकेस दो महीने पहले हुई उनकी शादी में टिकावन और रिसेप्शन से प्राप्त लिफाफों से एकत्रित नगद रकम लगभग 06 लाख रूपये था. गोदरेज आलमारी में सोने एवं चांदी के जेवरात भी नही था.
ये सामान हुए चोरी
सोने का जेवर – 01 नग नेकलेस (लगभग 02 तोला ), 02 नग रिंग (लगभग डेढ तोला ), 01 नग नाक फुल्ली (लगभग आधा तोला ), 01 नग नाक का नथ (लगभग आधा तोला ), 01 जोडी कान का टाप्स (लगभग 01तोला ), एक जोडी झुमका ( लगभग डेढ तोला ), चांदी के जेवर- 02 जोडी बिछिया ( लगभग 04 तोला ), 01 नग बाजूबंद ( लगभग 08 तोला), 02 नग अंगुठी (लगभग 02 तोला ), 01 जोडी पायल ( लगभग 10 तोला ), कुल वजन सोने का जेवर लगभग 07 तोला, कीमती लगभग 03 लाख 30 हजार रूपये, चांदी का जेवर वजन लगभग 26 तोला कीमती 20 हजार रूपए. तरह कुल कीमती लगभग साढ़े 9 लाख रुपए की चोरी हुई है.
चोरों की तलाश में पुलिस
पीड़ित ने डोंगरगढ़ थाना आकर आज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 305, 331 के तहत केस दर्ज किया और जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. चोरों की तलाश की जा रही है.