सांसद संतोष पांडे ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री ने सट्टा चलाया; भूपेश ने लोकसभा स्पीकर से की शिकायत…

संतोष पांडे छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा के संचालन में पूर्व मुख्यमंत्री को संलिप्त बताया

सीजी क्रांति/रायपुर. आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही चर्चा के दौरान भाजपा सांसद संतोष पांडे ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान संतोष पांडे छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा के संचालन में पूर्व मुख्यमंत्री को संलिप्त बताया था.

सांसद संतोष पांडे ने कहा कि ‘‘नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी कल बार-बार भगवान शंकर का फोटो दिखा रहे थे. वो भगवान भोलेनाथ है, भगवान शंकर हैं। ये आपकी फितरत में है, आपने छत्तीसगढ़ में, मैं नाम नहीं लूंगा, आपके पूर्व मुख्यमंत्री का जो निपटा दिये छत्तीसगढ़ को और वो आकर के लोकसभा में भी निपट गए, वो महादेव जी के नाम से सट्टा चला रहे थे जिसे छत्तीसगढ़ की जनता ने निपटा दिया. आपको ध्यान होगा 6 हजार करोड़ के ऊपर का सट्टा जिसका संचालन आपके पूर्व मुख्यमंत्री ने किया.”


सांसद संतोष पांडे द्वारा महादेव सट्टा संचालन में पूर्व मुख्यमंत्री का जिक्र किये जाने पर भूपेश बघेल ने आपत्ति जताई है. भूपेश बघेल ने इस आरोप को संसद की कार्यवाही से विलोपित करने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. भूपेश ने कहा है कि इस निराधार आरोप से न केवल मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास हुआ है बल्कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ का अपमान हुआ है.


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है :-

माननीय बिरला जी,

संसद में दिनांक 02 जुलाई, 2024 को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भाग लेते हुए राजनांदगांव के माननीय सांसद श्री संतोष पांडेय ने ऑनलाइन सटटा ऐप ‘महादेव ऐप’ का जिक्र किया. अपने भाषण में उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में मेरा भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि छह हज़ार करोड़ के महादेव ऐप का संचालन मेरे दवारा किया जाता था.

माननीय अध्यक्ष जी इस पत्र के माध्यम से मैं आपको अवगत करवाना चाहता हूं कि जो कुछ माननीय सदस्य श्री संतोष पांडेय जी ने कहा है वह तथ्यहीन और बेबुनियाद है. सच तो यह है कि मेरे मुख्यमंत्री रहते हुए ही महादेव ऐप पर क़ानूनी कार्रवाई शुरु हुई. हुई. पूरे प्रदेश में 72 एफ़आईआर दर्ज किए गए, 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया, सैकड़ों बैंक खाते सील हुए और मोबाइल फोन आदि जब्त किए गए. महादेव ऐप चलाने वाले लोगों के खिलाफ लुक-आउट नोटिस हमारी सरकार ने जारी किया और हमने ही केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि महादेव ऐप के संचालकों को विदेश से गिरफ़्तार कर लाया जाए जिससे जांच आगे हो सके. ‘गूगल प्ले स्टोर से महादेव ऐप को हमारी सरकार की पहल पर हटाया गया.

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ बयानों के आधार पर हमारी सरकार पर आरोप लगाए हैं. फ़र्जी बयानों के आधार पर राजनीति की जा रही है लेकिन इस मामले में कोई तथ्य नहीं है.
माननीय सदस्य श्री पांडेय ने जो कुछ संसद में कहा है उसे लेकर मैं आपसे विनम्र प्रार्थना करता हूं कि

  1. माननीय संसद सदस्य श्री संतोष पांडेय दवारा महादेव ऐप के संबंध में कही गई बातों और मुझ पर लगाए गए आरोपों के तथ्य प्रस्तुत करवाने के निर्देश आपकी ओर से जारी किए जाएं.
  2. इस निराधार आरोप को संसद की कार्यवाही से विलोपित करने के निर्देश जारी करें.
  3. ग़लत तथ्यों के आधार पर संसद में गैर-मौजूद किसी व्यक्ति पर दोषारोपण करने के लिए उनके खिलाफ़ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का कष्ट करें.

माननीय अध्यक्ष जी, आप संसद के जरिए लोकतंत्र की स्वस्थ्य परंपराओं के संरक्षक हैं और यह सदन की परंपरा है कि किसी माननीय सदस्य दवारा कोई आरोप लगाए जाने पर तथ्य प्रस्तुत करने की ज़िम्मेदारी माननीय सदस्य की ही होती है. माननीय संसद सदस्य श्री संतोष पांडेय ने निराधार आरोपों के ज़रिए मेरी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. इससे मुझे मानसिक संताप भी हुआ है.

माननीय सदस्य श्री संतोष पांडेय जी के निराधार आरोप से न केवल मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास हुआ है बल्कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ का अपमान हुआ है.

मेरी विनम्र प्रार्थना है कि संसदीय परंपराओं के अनुरूप आप मेरे अनुरोध पर समुचित कार्रवाई कर मुझे अनुग्रहित करेंगे.
श्री संतोष पांडेय नेता प्रतिपक्ष कल, राहुल गांधी जी बार-बार भगवान शंकर का फोटो दिखा रहे थे, वो भगवान भोलेनाथ हैं, भगवान शंकर हैं, ये आपकी फितरत में है, आपने छत्तीसगढ़ में, मैं नाम नहीं लूंगा आपके पूर्व मुख्यमंत्री का जो निपटा दिया छत्तीसगढ़ को और वो आकर लोकसभा में भी निपट गए, वो महादेव जी के नाम से सट्टा चला रहे थे, जिसे छत्तीसगढ़ की जनता ने निपटा दिया, आपको ध्यान होगा 6000 करोड़ से ऊपर का सट्टा, जिसका संचालन आपके पूर्व मुख्यमंत्री ने किया.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!