सीजी क्रांति/खैरागढ़. जिला केसीजी में एक युवा ने अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की. शहर के युवा व्यावसायी चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर गोशाला में दो हजार किलो सब्जी की रंगोली सजाई. इन्हें गोशाला में मौजूद गायों को खिलाया गया.
चमन डाकलिया की यह पहल उन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का विषय है जो आधुनिक तरीके से बर्थ-डे पार्टी मनाकर धमाचौकड़ी करते हैं. आतिशबाजी और अनावश्यक चीजों पर खर्च करते है.
बता दें कि चमन डाकलिया गोल बाजार स्थित जिनेंद्र ज्वेलर्स के संचालक हैं. काफी कम समय में डाकलिया ने अपने व्यवहार और वाजिब दाम में गुणवत्तापूर्ण ज्वेलरी के कारोबार में स्थापित कारोबारी के रूप में अपनी पहचान बनाई है.
मनोहर गोशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया कि गौ भक्त चमन डाकलिया मनोहर गौशाला की सेवा में सदैव समर्पित रहते हैं. यह विशेष रंगोली खैरागढ़ के ही कलाकारों ने बनाई. इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य, मित्र व गौ सेवक मौजूद थे.