सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़ पुलिस ने ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो (एमएच-12 WZ-0696) से 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद कर सनसनी फैला दी। जानकारी के मुताबिक वाहन में सवार पटेल पारस पिता जयन्तीभाई पटेल 36 निवासी वडोदरा गुजरात और पटेल अक्षय पिता शैलेशभाई पटेल 30 निवासी पाटन गुजरात के संदिग्ध व्यवहार पर पुलिस को शक हुआ। मौके पर प्रतिष्ठित गवाहों को बुलाकर वीडियोग्राफी के साथ वाहन की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान सीटों के नीचे बने गुप्त खांचे से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। वाहन की कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है। नकदी के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर बीएनएसएस की धारा 106 के तहत नकदी और वाहन को जब्त किया गया। बरामद रकम की प्रकृति और परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने पूरा मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। अब विभाग नकदी के स्रोत कर प्रावधानों और वित्तीय लेन-देन की विस्तृत जांच करेगा।
इस बरामदगी को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं— आखिर इतनी बड़ी रकम जा कहां रही थी और किसके लिए?