सीजी क्रांति/खैरागढ़। विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होना है। राजनीतिक पार्टियों का प्रचार भी चरम पर है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग भी निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रवेश वाले रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। शनिवार देर शाम कांग्रेस प्रत्याशी के गांव देवरीभाठ से साड़ियों से भरा माजदा वाहन पकड़ाया है।
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के देवरीभाठ गांव में देर शाम साड़ियों से भरे माजदा गाड़ी देखी थी। पुलिस व प्रशासन को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने गाड़ी की जांच तो गाड़ी के अंदर बड़ी संख्या में साड़ियां मिली। पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम ने पिकअप और साड़ियों को जब्त कर लिया है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रेंगाकठेरा गांव में एक घर में भी साड़ियां होने को लेकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें… जनता को बहकाने का काम कर रही है भाजपा – मंत्री जयसिंह