सीजी क्रांति/जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत में पदस्थ सहायक संचालक (असिस्टेंट डायरेक्टर) दिग्विजय दास महंत को दुष्कर्म और धमकी देने के आरोप में जांजगीर पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपी मूल रूप से कटघोरा का निवासी है और वर्तमान में जांजगीर में पदस्थ था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला से जान-पहचान बढ़ाकर उसे विवाह का प्रलोभन दिया और करीब तीन वर्षों तक उसका यौन शोषण करता रहा। इस दौरान उसने खुद को कुंवारा बताया, जबकि वह पहले से शादीशुदा था। जब महिला ने विरोध किया, तो उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करने लगा।
पीड़िता की शिकायत पर दिनांक 28 जून 2025 को जांजगीर थाने में मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, एएसआई राम प्रसाद बघेल, आरक्षक वीरेंद्र भैना सहित थाना जांजगीर स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।