Previous slide
Next slide

छत्तीसगढ़ के लापता अग्निवीर राकेश निषाद के परिजनों से मिले मोहन मरकाम, पूछा- मौन क्यों है सरकार!

मुंगेली जिले का अग्निवीर राकेश निषाद बीते डेढ़ माह से लापता है

सीजी क्रांति/मुंगेली/बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का अग्निवीर राकेश निषाद बीते डेढ़ माह से लापता है. जवान की तलाश में परिजन सरकारी विभागों से लेकर पुलिस के चक्कर काट रहे है. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने लापता अग्निवीर राकेश निषाद के परिजनों से मुलाकात की. वापसी में कुछ समय के लिए छत्तीसगढ़ भवन में रुके और पत्रकारो से बातचीत की.

मोहन मरकाम ने पत्रकारों से कहा कि, अग्निवीर योजना की तपिश में छत्तीसगढ़ का युवा अग्निवीर राकेश निषाद लापता हो गया है. उनके माता-पिता लगातार केंद्र सरकार और राज्य सरकार से ढूंढने के गुहार लगा रहे हैं, पर सरकार और विभाग मौन धारण किए हुए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने संसद में अन्य राज्यों में अग्निवीर के लापता होने की बात उठाई थी. इसे संसद में रखेंगे परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निवीर योजनाओं को लेकर जो बयान दिए वह आज सही साबित हो रहे हैं। अग्निवीर एक कांट्रैक्ट सैनिक के अतिरिक्त और कुछ नहीं है. बलिदानी होने पर उन्हें बलिदानी का दर्जा भी नहीं दिया जा रहा है और ना ही सैनिकों की भांति उन्हें अन्य सुविधा दी जा रही हैं, और ना ही सम्मान, जिसके वे हकदार हैं. केवल बीमा की राशि ही उनको मिलती है. जो अग्निवीर अपनी जान को गंवा कर देश की रक्षा करते है, उन्हें चार वर्ष बाद निकाल दिया जा रहा है. फिर वह अग्निवीर न तो आगे पढ़ सकता है, न धंधा कर सकता और न ही उसे कोई सरकारी नौकरी मिल सकती है. अग्निवीर योजना बेरोजगार बनाने की संस्था हो गई है.

भटक रहे परिजन, राजस्थान में थी पोस्टिंग.. अधिकारी बोले- कैंप का दीवार फांदकर भाग गया !

मिली जानकारी के अनुसार साल 2023 में पथरिया विकासखंड के गोइंद्रा गांव के रहने वाले राकेश निषाद की नियुक्ति अग्निवीर योजना के तहत हुई थी. राकेश की करीब 8 माह की ट्रेनिंग के बाद राजस्थान के जयपुर एसएटीए बटालियन में अक्टूबर महीने 2023 में उसकी ज्वाइनिंग हुई थी. होली त्यौहार पर राकेश गांव भी आया था. त्यौहार के बाद राकेश वापस जयपुर लौट गया. जवान परिवार वालों से लगातार मोबाईल के सम्पर्क में रहा लेकिन मई के पहले सप्ताह से अचानक उससे संपर्क टूट गया. राकेश का मोबाईल भी बंद हो गया है.

परेशान परिजनों ने जब जयपुर के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि अग्निवीर राकेश निषाद कैंप से दीवार फांदकर भाग गया है. वे नासिक में संपर्क करें. तब से परिजन जवान की तलाश में दर-दर भटक रहे है. कुछ दिन पहले परिजनों ने मुंगेली एसपी से मुलाकात की है. एसपी ने हर सम्भव मदद करने की बात कही है. अग्निवीर राकेश निषाद का अब तक पता नहीं चला है.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!