Spread the love

सीजी क्रांति न्यूज। कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने नकली देसी प्लेन शराब बनाकर बेचने वाले अंतराज्ययीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में कबीरधाम जिले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 49 पाव देसी शराब और शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामग्री जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें: UIDAI की बड़ी कार्रवाई! 2 करोड़ से ज्यादा आधार नंबर हुए निष्क्रिय ; जानें क्यों जरूरी है ये ‘सफाई’

पूछताछ में खुलासा हुआ कि नकली शराब बनाने में दो और स्थानीय साथी शामिल हैं, जिनमें से एक मादक पदार्थ गांजा प्रकरण में एक दिन पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि दूसरा अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि नकली पैकिंग सामग्री, होलोग्राम, लेबल पर्ची, केमिकल एवं ढक्कन झारखंड राज्य से इनके साथियों  द्वारा उपलब्ध कराए जाते थे। इस बात से स्पष्ट है कि गिरोह का नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर संचालित था और अन्य राज्यों के अपराधियों की भी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: CGPSC 2025 का बड़ा एलान! डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार सहित 238 पदों पर भर्ती, जानें कब होगी परीक्षा…

कार्रवाई के दौरान साइबर टीम की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल, मैपिंग और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के आधार पर पुलिस को गिरोह के लोकेशन, सप्लाई चैन और सहयोगियों का पूरा ब्योरा प्राप्त हुआ, जिसके बाद थाना प्रभारी बोड़ला रूपक शर्मा, साइबर प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान और चौकी प्रभारी पोड़ी उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम पोड़ी में आरोपी नंद कुमार कुर्रे के मकान पर छापा मारा। यहां नकली शराब का पूरा प्लांट संचालित पाया गया। गिरोह के सदस्य लंबे समय से दूसरे राज्य से पैकिंग सामग्री, ढक्कन, होलोग्राम, केमिकल और स्पिरिट मंगवाकर नकली देशी प्लेन शराब तैयार कर बेच रहे थे।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1)ख, 34(2), 35, 49क, 59क आबकारी अधिनियम तथा धारा 318(4), 336(2), 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

जब्त सामग्री

* 49 पाव नकली देशी प्लेन मदिरा, कुल मात्रा 8820 एमएल

* नकली स्टिकर 6 बंडल

* नकली होलोग्राम 8 पेज

* खाली पाव बोतलें 7 बोरी

* नकली प्रिंटेड ढक्कन

* 25 लीटर के 42 जरीकेन

* पानी के 19 जार

* 3 बॉटलिंग मशीन

* अन्य अवैध पैकिंग सामग्री

गिरफ्तार आरोपी

1. नंद कुमार कुर्रे पिता फागू राम, उम्र 34 वर्ष, निवासी, पोड़ी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला जिला कबीरधाम।

2. इस्लाम उर्फ सुद्दू पिता अरमान खान, उम्र 45 वर्ष पोड़ी, चौकी पोड़ीथाना बोड़ला जिला कबीरधाम।

3. शेख साजिद पिता शेख सिकंदर, उम्र 28 वर्ष, पोड़ी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला जिला कबीरधाम।

4. छोटू उर्फ दिनेश चंद्रवंशी पिता मालिकराम, उम्र 26 वर्ष, कुसुमघटा चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला जिला कबीरधाम।

—————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *