सीजी क्रांति/रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: माओवादी संगठन को तगड़ा झटका— 20 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने KCG में किया आत्मसमर्पण
इस बार डिप्टी कलेक्टर के 14, राज्य पुलिस सेवा के 28 और नायब तहसीलदार के 51 पदों सहित कुल 238 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से ऑनलाइन शुरू होगी, जबकि 22 फरवरी 2025 को पूरे प्रदेश के 33 जिलों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

