सीजी क्रांति/खैरागढ़। लगातार बदलते मौसम और फसल रोगों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। धान समेत अन्य फसलों के नुकसान से परेशान जिले के पैलीमेटा क्षेत्र के 36 से अधिक गांवों के सैकड़ों किसान सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने प्रशासन से फसल बीमा की राशि, नुकसान की भरपाई और कृषि ऋण माफी की मांग की है।
किसानों का कहना है कि वे पैलीमेटा सोसायटी के पंजीकृत सदस्य हैं, जो हर साल खाद, बीज और ऋण लेकर खेती करते हैं। इस बार असमय बारिश, कीट प्रकोप और फसल रोगों ने पूरी मेहनत चौपट कर दी। खेतों में खर्च बढ़ गया, लेकिन पैदावार लगभग शून्य रह गई। किसान अब इस स्थिति में नहीं हैं कि कर्ज चुका सकें।
ज्ञापन में कहा गया है कि कृषि विभाग प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कराकर वास्तविक नुकसान का आकलन करे और मुआवजा निर्धारित कर शीघ्र राहत राशि किसानों के खातों में जमा कराए। साथ ही इस वर्ष का समस्त कृषि ऋण माफ करने की भी मांग की गई है।
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बताया कि खराब मौसम और चक्रवाती तूफान से फसलों को नुकसान होने की सूचना मिली है। इस पर कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रभावित गांवों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर बीमा कंपनी को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान ठाकुरटोला, भदेरा, बेलगांव, सिंगारपुर, सुकतरा, डंडूटोला, तुमड़ादाह समेत 36 गांवों से किसान बड़ी संख्या में पहुंचे थे। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होंगे।
