सीजी क्रांति/रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रायपुर में शनिवार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। राजधानी का हर कोना सुरक्षा घेरे में था — पुलिस, सीआरपीएफ और विभिन्न सुरक्षाबलों की टीमें तैनात थीं। लेकिन इसी बीच राज्योत्सव के उल्लास के बीच एक दुखद घटना ने सभी को गमगीन कर दिया।
सुरक्षा ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना (51 वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फुलजेश पन्ना मूल रूप से जशपुर जिले के निवासी थे और कांकेर में पदस्थ थे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए उन्हें रिजर्व फोर्स में रायपुर भेजा गया था।
