Spread the love

सीजी क्रांति/रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर एसीबी (Anti Corruption Bureau) की बड़ी कार्रवाई हुई है। तीन अलग-अलग जगहों पर सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इनमें पीडब्ल्यूडी विभाग का सब इंजीनियर, तहसील कार्यालय का बाबू और एसडीएम कार्यालय का पटवारी व ऑपरेटर शामिल हैं। तीनों मामलों में एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और रिश्वत की रकम जब्त की है।

केस 1 – PWD विभाग का सब इंजीनियर

अंकित मिश्रा, निवासी आमाखेरवा रोड, मनेन्द्रगढ़, जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, अंबिकापुर में शिकायत की गई थी कि उसे लोक निर्माण विभाग मनेन्द्रगढ़ के द्वारा मनेन्द्रगढ़ व्यवहार न्यायालय में बार रूम विस्तारीकरण की निविदा प्राप्त हुआ था, जिसके लिये उन्हें वर्क ऑर्डर भी जारी किया गया था।

निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात् बिलों के भुगतान के लिये उसके द्वारा निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन कराने हेतु लोक निर्माण विभाग मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे से मुलाकात कर निवेदन करने पर 25,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई थी।


प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 21,000 रूपये लेने आरोपी सहमत हुआ। आज दिनांक 30.10.2025 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे को प्रार्थी से 21,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

केस 2 – तहसील कार्यालय का बाबू

प्रार्थी श्री सामनाथ बघेल, निवासी ग्राम छिंदावाड़ा, थाना-दरभा, जिला बस्तर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, जगदलपुर में शिकायत की गई थी कि उसकी पत्नी सामबती बघेल की मृत्यु दिनांक 27.05.2025 को सांप के काटने से हुई थी जिसकी मुआवजा राशि प्राप्त करने हेतु दरभा तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू हेम कुमार पानीग्रही से मिलने पर उसके द्वारा 50,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई थी।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 25,000 रूपये लेने आरोपी सहमत हुआ। आज दिनांक 30.10.2025 को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से आरोपी हेम कुमार पानीग्रही को 25,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया।

केस 3 – एसडीएम ऑफिस का पटवारी और ऑपरेटर

प्रार्थी श्री बुधराम धीवर, निवासी ग्राम रायपुरा, जिला सक्ती द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसकी तथा उसके बहन के नाम की ग्राम कोसमंदा जिला जांजगीर में स्थित जमीन नेशनल हाइवे निर्माण के लिए अधिगृहित हुआ था जिसमें उन्हें कुल राशि 35,64,099 रुपये मुआवजा के रूप में एसडीएम कार्यालय चांपा से भू-अर्जन अधिकारी द्वारा उसके तथा उसके बहन के संयुक्त बैंक खाते में अगस्त 2025 में भुगतान किया गया था।

राशि भुगतान के बाद एसडीएम कार्यालय चांपा के भू-अर्जन शाखा के अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार द्वारा उससे मुआवजा राशि निकलवाने में मदद किये जाने के नाम पर 1,80,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पश्चात् आज दिनांक 30.10.2025 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार को प्रार्थी से 1,80,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *