Spread the love

सीजी क्रांति/खैरागढ़। करवाचौथ के दिन एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। ग्राम भरदाखुर्द निवासी माही जंघेल (उम्र 29 वर्ष), पति लाकेश्वर जंघेल ने थाना ठेलकाडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी रिश्ते की बहन सुरेखा वर्मा ने उनके घर से जेवर और नकदी की चोरी कर ली।

यह भी पढ़ेः देवला बाई के लगाए कटे पीपल की याद में बनेगा हनुमान मंदिर, विधायक वर्मा ने की तीन लाख की घोषणा

माही जंघेल ने पुलिस को बताया कि 10 अक्टूबर 2025 को वे और उनकी रिश्ते की बहन सुरेखा वर्मा ने करवाचौथ का व्रत रखा था। रात्रि में पूजा-पाठ के बाद दोनों ने साथ खाना खाया और एक ही कमरे में सो गईं। रात करीब 2 बजे माही के पति लाकेश्वर जंघेल पानी पीने के लिए उठे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है और सुरेखा वर्मा घर में नहीं है। संदेह होने पर जब जांच की गई, तो घर के पूजा कक्ष में रखी पेटी का पर्स गायब मिला।

पर्स में रखे चांदी के पायल (2 नग), बिछिया (7 नग), अंगूठी (2 नग), चंदा (1 नग), ताबीज (1 नग), राखी (1 नग) तथा नकद ₹3000 गायब थे। इसके अलावा घर से रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन (कीमत ₹21,000) भी चोरी पाया गया।

अपराध क्रमांक 190/25 धारा 331(4),305(A),127,3(5)BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सुरेखा वर्मा अपने प्रेमी कमल नारायण वर्मा (निवासी पचपेडी, थाना सोमनी) के साथ खैरागढ़ में घूमती देखी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की घटना स्वीकार की।

पुलिस ने उनके मेमोरण्डम बयान पर चोरी गए चांदी के जेवरात, ₹1000 नकद, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 08 E 7716) जब्त कर ली। को 12 अक्टूबर 2025 को न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *