Hanuman temple will be built in memory of the cut peepal tree planted by Devla Bai
Spread the love

सीजी क्रांति/खैरागढ़। शहर से करीब दो किलोमीटर दूर ग्राम सर्रागोंदी में कुछ दिन पूर्व आस्था के प्रतीक और करीब 22 वर्षों से ग्रामवासियों की श्रद्धा का केंद्र रहे पीपल के पेड़ को रात के अंधेरे में काट दिया गया था। बताया गया कि यह पेड़ 91 वर्षीय देवला बाई पटेल ने स्वयं लगाया था और वर्षों तक अपने बच्चे की तरह उसकी देखभाल करती रहीं। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा रविवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ सर्रागोंदी पहुँचीं। उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और देवला बाई पटेल से मुलाकात की। देवला बाई की आँखों में आँसू देखकर विधायक वर्मा भावुक हो उठीं।

ग्रामीणों की भावनाओं को समझते हुए विधायक ने उसी स्थान पर हनुमान मंदिर निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंदिर की घेराबंदी एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए भी अतिरिक्त सहयोग दिया जाएगा ताकि किसी प्रकार की कमी न रहे। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए रुद्राक्ष के पौधे भी लगाए गए।

विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने बताया कि पीपल का यह पेड़ ग्रामवासियों की आस्था का केंद्र था, जिसे रात के अंधेरे में काट दिया गया। इसी से आहत होकर विधायक गांव पहुँचीं। मौके पर उपस्थित विकलांग विश्राम यादव को जिला कलेक्टर से मिलकर ट्राईसाइकिल दिलाने का आश्वासन भी दिया गया। विधायक की घोषणा से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। देवला बाई पटेल ने भावुक होकर विधायक को आशीर्वाद दिया वहीं ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता झलकती रही।


इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, सरपंच श्रीमती फुलेस्वरी साहू, उपसरपंच मेघू राम साहू, ग्राम पटेल सुखदेव साहू, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, शेखर दास वैष्णव, भूपेंद्र वर्मा, राहुल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार साहू, संजय सिंह, सुखदेव पटेल, हरिदर्शन डीमर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *