Spread the love

सीजी क्रांति/राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस ने नकबजनी के दो मामलों में चुराए गए जेवरात खरीदने वाले खैरागढ़ के सराफा व्यापारी वैभव लूनिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली द्वारा की गई, जिसमें चोरी के जेवरात समेत कई सामान बरामद किए गए हैं।

मामला क्या है?

11 जून 2025 को तुलसीपुर निवासी प्रार्थी मोह0 शाहरूख खान पिता स्व0 कदीर खान उम्र 32 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 07.06.2025 की रात्रि करीब 8.00 बजे अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर बांधाबाजार अं0 चौकी अपने ननिहाल गया था। दिनांक 08.06.2025 की रात्रि करीब 10.30 बजे वापस अपने घर बख्तावर थाल राजनांदगाव आया देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था घर के भीतर जाकर देखा आलमारियों का लॉक भी टूटा हुआ था सामान विखरा पड़ा था।

आलमारी में रखे नगदी रकम 30,000 रूपये सोने के विभिन्न जेवरात किमती 2,00000 रूपये जुमला किमती लगभग 2,30,000/- रूपये किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाना बताया कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलॉफ अप0क्र0 285/25 धारा 331(4), 305 (ए), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसी तरह, 13 जून को बेला प्रसाद पिता स्व0 एम0आर0 प्रसाद उम्र 72 वर्ष साकिन राज डेन्टल क्लीनिक के बाजू वाली गली टांकापारा वेसलियन स्क्ूल के पास राजनांदगांव द्वारा दिनांक 13.06.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.05.2025 को घर में ताला लगाकर अपने परिवार सहित कोयम्बटुर (तमिलनाडु) गये थे। दिनांक 10.06.2025 को इसके पड़ोसी भाई अनुराग शैमुअल फोन कर घर एवं आलमारी का ताला को टुटा होंने व घर का समान बिखरा पड़े होने की जानकारी दिया गया। दिनांक 12.06.2025 को कोयम्बटुर (तमिलनाडु) से वापस राजनांदगांव आकर देखे तो घर के दरवाजा एंव अंदर के आलमारी टुटा हुआ था, आलमारी में रखे सोने के विभन्न जेवरात किमती 43,000 एवं नगदी रकम 15,000 रूपये जुमला किमती 58,000 रूपये नहीं था, किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाना बताया कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलॉफ अप0क्र0 286/25 धारा 331(4), 305 (ए), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। दोनों धटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।

इन दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई।

ऐसे दबोचे गए आरोपी

      मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर दोनों घटना स्थल में रवाना किया गया, धटना स्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज को खंगाला गया, एवं मुखबीरों से संपर्क पता उठाया गया, फुटेज में मिले क्लु के आधार पर घटना स्थल से खैरागढ़ की ओर टीम रवाना कर रास्ते में लगे सीसीटीव्ही कैमरे को चेक कराया गया। 

सीसीटीव्ही कैमरे फुटेज में मिले क्लु के आधार पर आरोपी 01. दीपक बघेल पिता चंदू बधेल उम्र 25 वर्ष साकिन पिपरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी हाल पता विजय नगर पुराना बाजार चौक फेमस बिल्डिंग के पास गली नं. 08 नागपुर थाना कलमना जिला नागपुर (महाराष्ट्र) 02. लालचंद उर्फ चंद्रकुमार वर्मा पिता सुदर्शन वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन पिपरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी (छ0ग0) एवं 02 अपचारी बालक को धेराबंदी कर पकड़ा गया, चारों को राजनांदगांव लाकर घटना के संबंध में पूछताछ करने दोनों धटना में सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से चोरी गया जेवरात जुमला किमती 2,43,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्कुटी क्रमांक सीजी 08/ए.जेंड. 5216, लोहे का राड़, पेचकस एवं एक मोबाईल को जप्त किया गया। नगदी रकम को खाने पीने में खर्च कर लेना बताये। आरोपियों के खिलॉफ प्रर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने आज दिनांक 26.06.2025 को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

आरोपियो द्वारा पूछताछ मेमोरण्डम कथन मे चुराई गई जेवरात को वर्धमान ज्वेलर्स खैरागढ के संचालक वैभव लूनिया के पास बेचना स्वीकार किये थे। विवेचना के दौरान वैभव लूनिया पिता धणेन्द्र कुमार लूनिया उम्र 33 वर्ष निवासी खैरागढ गोलबाजार जिला के0सी0जी0 (छ0ग0) को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपियो से चुराई गई सोने चांदी की जेवरात को 40,000 रूपये मे खरीदना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से उक्त सोने चांदी के जेवरात को बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 317(2) बीएनएस के तहत अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 29.07.25 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने जिला जेल राजनांदगांव मे दाखिल किया गया है। 
       उपरोक्त कार्यवाही मेंं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक राधेश्याम जूर्री, सउनि0 इसराफिल खान एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *