सीजी क्रांति/रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के वायरल वीडियो के बाद मचे सियासी घमासान के बीच मंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा समेत अन्य दल राहुल गांधी पर देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा रहे है। इसी बीच मंत्री टीएस सिंहदेव ने बस्तर प्रवास के दौरान भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ जगदलपुर थाने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखित शिकायत बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ की है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी पर भारत सरकार के खिलाफ साज़िश करने का आरोप कपिल मिश्रा ने लगाया है. एफआईआर दर्ज कराने के दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल और जिला कांग्रेस के पदाधिकरी मौजूद रहे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
बता दें कि राहुल गांधी कथित वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर मैसेज फैलाया जा रहा है कि राहुल गांधी चीनी दूतावास के किसी कर्मी के साथ वीडियो में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं राहुल पर देश के खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप लगाया जा रहा है.