सीजी क्रांति/खैरागढ़। ब्लॉक के तहत आने वाले ग्राम मालूद में भीषण आगजनी का मामला सामने आया है। इस आजगनी में झोपड़ी जलकर खाक हो गयी है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन झोपड़ी में बंधा बछड़ा आग में झुलस गया। घटना सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की बतायी जा रही है। इस दौरान रूपराय साहू घर में ताला लगाकर धरमपुरा खैरागढ़ आ गए थे।
यह भी पढ़ें…लव मैरिज का सैड इंडिंग…चार महीने पहले की थी शादी, घर 500 मीटर दूर पट्टे से लटकी मिली लाश
गौरतलब है कि गांव के ही एक किसान ने सुबह अपने खेत में आग लगायी थी। वह हवा में सुलगते—सुलगते मेंढ़ के सहारे रूपराय के घर तक आग पहुंच गयी। जहां आग ने रूप द्वारा पक्का मकान के सामने बनाए गए झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया। इस तरह देखते ही देखते झोपड़ी जलकर खाक हो गया।
जलती झोपड़ी को देखकर राहगीरों ने ग्रामीणों और डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक झोपड़ी को आग ने पूरी तरह चपेट में ले लिया और स्वाहा हो गया।