छत्तीसगढ़िया MLA का ठेठ देसी लुक…पुतरी, नागमोरी और ऐंठी में दिखीं विधायक यशोदा, बोली— लोधी समाज के बेटी—बहू आव, छत्तीसगढियां संस्कृति—संस्कार ल नई भूलव

विधायक यशोदा वर्मा
विधायक यशोदा वर्मा

सीजी क्रांति/खैरागढ़। अपनी ठेठ छत्तीसगढ़ी के लिए मशहूर नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा ने एक बार फिर मान बढ़ाया है। उन्होंने विधायक के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ न सिर्फ छत्तीसगढ़ी में ली, बल्कि छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में भी दिखीं। उन्होंने छत्तीसगढ़िया परिधान और गहने पहने थे। गले में पुतरी, दोनों बाजुओं में नागमोरी और कलाइयों में ऐंठी पहनी हुई थीं।

यह भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ी म शपथ…छत्तीसगढ़ी भाषा में विधायक यशोदा वर्मा ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, अध्यक्ष महंत ने दिलायी शपथ, सीएम भूपेश ने गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दी

शपथ लेने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि लोधी समाज की बहू—बेटी हूं, छत्तीसगढ़ी संस्कृति—संस्कार नहीं छोड़ सकती। भूपेश बघेल की नेतृत्व हमारी कांग्रेस सरकार भी छत्तीगसढ़ी संस्कृति को बचाने के लिए योजनाएं चला रहे है। उसका मैं भी हिस्सा बन गई।

यह भी पढ़ें…परंपरा की शपथ…विधायक यशोदा का छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं लोधी समाज की पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची विधानसभा, विधायक पद की लेंगी शपथ

मीडिया से बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कभी किसी दल का 71वां विधायक नहीं हुआ। उन्होंने यशोदा वर्मा को 20 हजार से भी अधिक मतों से जिताने के लिए एक बार फिर खैरागढ़ के मतदाताओं को बधाई दी। साथ ही, यह दावा किया कि 2023 में भी कांग्रेस यही लक्ष्य लेकर चलेगी।

यह भी पढ़ें…खैरागढ़ महोत्सव का आगाज…सीएम भूपेश बघेल ने दी साढ़े 6 करोड़ की सौगात, चिटफंड का डेढ़ करोड़ भी लौटाया, यशोदा को जिताने मतदाताओं का जताया आभार

भाजपा की चुनावी तैयारी के संबंध में सीएम ने कहा कि भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी लगातार प्रदेश भाजपा के नेतृत्व को लेकर असंतोष जताती रही हैं। उन्हें प्रदेश के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। किसान नेता राकेश टिकैत के संबंध में सीएम ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के मेहमान हैं। व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहेंगे तो स्वागत करेंगे। किसान संगठन की बात है तो मंत्रियों से भेंट और चर्चा हो चुकी है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!