सीजी क्रांति/खैरागढ़। ग्राम पंचायत महरूम कला में पंचों ने महिला सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनहोंने सरपंच बरखा पारख के खिलाफ एसडीएम के पास अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन किया है।
अविश्वास प्रस्ताव पंचों ने आरोप लगाया है कि सरपंच पति द्वारा पूरे काम को अपनी मर्जी से कराता है और अपने हिसाब से कोई भी काम करता है। वही पंचो को मात्र पंचायत प्रस्ताव के समय पूछा जाता है। सरपंच पति पर पंचों ने मनमानी करते हुए धौंस जमाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की आय व्यय का हिसाब पूछने पर टाल देता है।
एसडीएम को सौपे ज्ञापन में पंचों ने बताया है कि सरपंच द्वारा आय व्यय का हिसाब भी नहीं दिया जाता है और 15 वित्तीय का राशि व नल जल बाजार नीलामी सहित अन्य टैक्स अपने हिसाब से अकेला खर्चा कर देता है। किसी पंच को बताना जरूरी नहीं समझता।
पंचों ने सरपंच पति पर अवैधानिक कार्य करने का भी आरोप लगाया है। वही ग्राम पंचायत के पंचो से किसी कार्य को लेकर पूछ परख नहीं करने की बात कही है। इसी के चलते एसडीएम के सामने अविश्वास प्रस्ताव रखा है।