राजनांदगांव। गंज चौक में खड़ी सवारी बस में रविवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई। आगजनी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बस में आगजनी होने के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दी।
टीम जबतक मौके पर पहुंचती इसके पहले ही बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। बस में आग कैसे लगी अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिस स्थान पर बस खड़ी थी, उसके आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस की शक असामजिक तत्वों की ओर दौड़ रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बस में आगजनी की घटना के बाद कुछ देर के लिए लोगों में दशहत का माहौल रहा। घटना स्थल से कुछ दूरी पर बिजली ट्रांसफार्मर था। आसपास के लोगों ने बताया कि बस दो साल से एक ही स्थान पर खड़ी थी। अचानक आगजनी की घटना के बाद पुलिस के साथ-साथ बस मालिक भी हैरान है।
बहरहाल कोतवाली मामले की जांच में जुट गई है। वहीं आगजनी के संबंध में जानकारी जुटा रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रेव्ल एजेंसी के मालिक गंज चौक में खाली पड़ी जगह पर बसों को खड़ी कर देते हैं।
छुरिया। छुरिया ब्लाक के बम्हनी गांव से लगे जंगल तालाब के पास पेड़ के नीचे जुएं की फड़ लगी थी, जुआरी रुपये-पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। छुरिया पुलिस की टीम ने मौके पर रेड कार्रवाई की। चार जुआरियों को घेराबंदी कर धर दबोचा है।
थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र ने बम्हनी जुआरी बम्हनी चारभाठा के 33 वर्षीय अविनाश सिंह, कोकपुर डोंगरगांव निवासी 40 वर्षीय रामदास साहू, पडरामटोला छुरिया के 30 वर्षीय इकराम हसन और ब्रिजेश साहू को पकड़ा गया है।