Previous slide
Next slide

महिला पटवारी के घर से 9 लाख का आभूषण पार!

File photo
File photo

सीजी क्रांति/राजनांदगांव। शहर के न्यू पंचशील कॉलोनी स्थित महिला पटवारी के घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आयी है। सूने मकान में धावा बोलकर अज्ञात चोर ने करीब 9 लाख रुपये कीमती आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला पटवारी शकुंतला वर्मा की चोरी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। वही अलग-अलग एंगल से जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…पंचायत मंत्री TS सिंहदेव से मनरेगा कर्मियों की मांग, चार माह का वेतन दिलवा दो सरकार

मायके से लौटी तो दंग रह गयी

महिला पटवारी सोमवार 28 फरवरी को घर रखे सोने चांदी के जेवरात को पुरी तरह से चेक करके अलमारी-दरवाजा पर ताला लगाकर उसी शाम 6 बजे एक कार्यक्रम में शामिल होने मानपुर (मायका) चली गई। वही मंगलवार 1 मार्च को घर लौटी तो पैरों तले जमीन ही खिसक गई। क्योंकि जिंदगी भर की जमापूंजी पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर दिया था।

यह भी पढ़े…महाकाल यात्रा: भोले के साथ जमकर थिरके भूत और अघोरी, दर्शन के लिए जुटी हजारों की भीड़

पोर्च का दरवाजा बंद था, अंदर का ताला टूटा था

मंगलवार को दोपहर लौटी तो पोर्च का दरवाजा बंद था। जिसे खोलकर अंदर प्रवेश किया। लेकिन अंदर कमरे के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। जब अंदर प्रवेश कर देखा तो घर में रखे अलमारी का ताला खुला हुआ था और चाबी अलमारी में लगा हुआ था। वही अलमारी में रखे कपड़े बिखरे पड़े थे।

यह भी पढ़े…EXCLUSIVE…Khairagarh By Election: देवव्रत की मंझली बहन भी ठोकेंगी ताल? बड़े कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में स्मृति!

०० इन आभूषणों की चोरी

महिला की शिकायत के अनुसार लॉकर में रखे दो तोला वजनी सोने का रानी हार एक नग, तीन तोले का गुलबंद 2 नग, चार तोले का चैन 02 नग, पांच तोले की चुड़ी 02 नग, आठ तोले की चूड़ी 6 नग, चार तोले की अंगूठी 08 नग, तीन तोले का झुमका 02 नग, तीन तोले का बाला 03 जोड़ी, पां ग्राम टॉप्स 01 जोड़ी, साढ़े 9 तोले का मंगलसूत्र 6 नग (सभी आभूषण सोने के बताया जा रहा है।

चांदी के आभूषणों में पायजेब 02 जोड़ी, तीन पायल 5 जोडी, कमरबंद 01 नग, बिछिया तीन दर्जन तथा अन्य सामान शामिल है। जिसकी कुल कीमत वर्तमान बाजार भाव में 9 लाख रुपये आंकी जा रही है। 

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!