सीजी क्रांति/डोगरगढ़। पुराने जमीन विवाद पर बड़ी मां ने डंडे और पत्थर से पीट—पीट कर कर 27 साल के अपने सगे भतीजे को मार डाला। हत्या के बाद आरोपी वृद्धा के बेटे ने लाश को सड़क पर फेंक दिया, ताकि लोगों को यह सड़क हादसा लगे। लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो हत्याकांड की गुत्थी परत दर परत सुलझती चली गई। पुलिस ने आरोपी मां—बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोगरगढ़ थानांतर्गत ग्राम कोलेंद्रा निवासी 32 वर्षीय छबिलाल वर्मा अपने खेत में पानी डालने गया था। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब पतासाजी की तो छबिलाल का शव खेत के पास ही सड़क किनारे खून से लथपत मिला था। मोहारा पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि घटना स्थल के पास ही छबिलाल की बड़ी मां राम कुंवर वर्मा भी खेत में काम कर रही थी, संदेह के आधार पर रामकुंवर वर्मा से पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें उसने छबिलाल की हत्या करने की बात स्वीकार ली।
राम कुंवर ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार का लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है। इसी के चलते खेत में काम करने के दौरान छबिलाल ने उससे जमकर गाली गलौज की, जिससे आक्रोशित होकर उसने डंडे से पीट-पीटकर छबिलाल की हत्या कर दी। हत्या के बाद राम कुंवर ने घटना की जानकारी अपने बेटे तिलक वर्मा को दी। इसके बाद तिलक ने छबिलाल की मौत को एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसके शव को सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी राम कुंवर और उसके बेटे छबिलाल वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।