Previous slide
Next slide

58 की उम्र में दुर्ग के बबलू ईरानी ने किए 88 अपराध, पुलिस ने तख्ती लगाकर निकाला जुलूस, ताकि लोगों में फैला दहशत हो खत्म


सीजी क्रांति न्यूज/दुर्ग। दुर्ग के नामी बदमाश बबलू ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन पर नकेल कसने पुलिस ने उसके गले तख्ती बांध कर जुलूस निकाला। ताकि लोगों के बीच उसका दहशत कम हो सके। यही नहीं बबलू ईरानी को अपराध न करने की चेतावनी देते हुए कसम भी दिलवाई। हालांकि बबलू के चेहरे में कहीं से भी शिकन नहीं देखी गई।

बता दें कि बबलू ईरानी करीब 20 साल से चाकूबाजी, मारपीट, धमकी, अवैध उगाही समेत अन्य अपराधों में लिप्त है। इसकी उम्र अब 58 साल हो गई। इसने अब तक 88 अपराध किए हैं। बबलू ईरानी बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्रों में 1990 से अपराध कर रहा था, लेकिन उसके खिलाफ पहली बार 1 जनवरी 1991को एफआइआर हुई। बबलू ईरानी गैंगस्टर तपन सरकार का सहयोगी रहा है। जेल में रहते उसकी तपन सरकार से जान पहचान हुई। इसके बाद वह हमेशा तपन के सपंर्क में रहता था।

करीब 5 साल पहले बबलू ईरानी के खिलाफ तत्कालीन दुर्ग कलेक्टर ने रासुका की कार्रवाई की थी। उस समय उसके खिलाफ 42 अपराध दर्ज थे। बबलू ईरानी लगातार बस स्टैंड में ड्राइवर और कंडक्टर के साथ-साथ सीधे-साधे लोगों को डरा-धमकाकर रुपए वसूलता था। बस स्टैंड में बबलू ईरानी एक समय नामी बदमाश था। उम्र ढलने के साथ उसका खौफ तो कम हुआ लेकिन ईरानी की हरकते अब भी आपराधिक प्रवृत्ति की बनी हुई है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!