Previous slide
Next slide

मौत का कुआं..! कुएं की जहरीली गैस से पिता-पुत्रों समेत 5 की मौत, गांव में छाया मातमी सन्नाटा, CM ने जताया शोक; 5-5 लाख मुआवजे की घोषणा…

कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आने से पिता और दो बेटों समेत 5 लोगों की मौत


सीजी क्रांति/ जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के किकिरदा गांव में शुक्रवार सुबह कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आने से पिता और दो बेटों समेत 5 लोगों की मौत हो गई. इस हृदय विदारक घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है. हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. एसडीआरएफ की टीम ने कुएं से सभी शवों को निकाल लिया है.


मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे रामचंद्र जायसवाल (60वर्ष) कुएं में गिरे लकड़ी को निकालने घुसा था. कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने से वह बेहोश हो गया. इसके बाद पत्नी के शोर मचाने के बाद पड़ोसी रमेश पटेल (50 वर्ष) आया और कुएं के अदर गया. इसके बाद उसकी भी सांसे भरने लगी, पिता को बचाने उसके दो बेटे राजेंन्द्र (20 वर्ष) और जितेन्द्र (25 वर्ष) भी कुएं के अंदर चले गए. इसके बाद चारों बाहर नहीं निकले तो पड़ोस में रहने वाला टिकेश्वर चंद्रा (25 वर्ष) भी चारों को बचाने के लिए कुएं के अंदर चला गया लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से पिता और 2 बेटों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

सीएम साय ने जताया शोक

किकिरदा की घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक व्यक्त किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा- “जांजगीर के ग्राम किकिरदा में कुएं में हुए हादसे से 5 ग्रामीणों की मौत की खबर अत्यंत ही दुःखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!