आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बालोद में 2 किसानों की मौत, खैरागढ़ में नाबालिग ने तोड़ा दम

सीजी क्रांति/रायपुर. छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 नाबालिग समेत 3 की मौत हो गई. पहला मामला बालोद जिले के सेमरकोना गांव का है. जहां बारिश से बचने पीपल पेड़ के नीचे बैठे किसान सुकलाल (45 वर्ष) बिजली की चपेट में आ गया.

दूसरी घटना लिमोरा गांव की है जहां खेत से घर जाने के लिये निकल रहे किसान धरमू साहू (52 वर्ष) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान की जेब में रखा मोबाईल ब्लास्ट हो गया है.

यह भी पढ़ें : राज्य शासन ने 6 ईई को किया सस्पेंड, 4 को शो-कॉज नोटिस, डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं…

इसी तरह खैरागढ़ के ग्राम रूसे में एक नाबालिग ने भी बिजली की चपेट में आने के बाद दम तोड़ दिया. मिली जानकारी अनुसार मृतक शिक्कू यादव (15 वर्ष) दोपहर में गाय चराने गये अपने पिता राजकुमार यादव के लिए खाना छोड़ने गया था. इसी दौरान शाम करीब 4.30 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरी और राजकुमार बेहोश हो गया. होश में आने के बाद पिता ने देखा कि उसके 15 साल की बेटे की मौत हो गई है. नाबालिग का शनिवार सुबह पीएम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : साय कैबिनेट में किसानों के हित में बड़ा फैसला: पढ़िए मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!