सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के तहत प्राप्त अक्षत कलशों की यात्रा रविवार 24 दिसंबर को श्री राम मंदिर अमलीपारा से टिकरापारा प्राचीन श्री राम मंदिर टिकरापारा तक निकाली जाएगी। जहां से कलशों को 17 खंडों व 5 बस्तियों में वितरण हेतु सौंपा जाएगा। गुरुवार को राजनांदगांव गुरुद्वारे से अक्षत कलशों को ख़ैरागढ़ लाकर अमलीपारा राम मंदिर में रखा गया है।
24 दिसंबर को निकलने वाली कलश यात्रा अमलीपारा से निकलकर किल्लापारा,इतवारी बाज़ार,बख्शी मार्ग,गोलबाज़ार,मस्जिद लाइन होते हुए टिकरापारा पहुंचेगी। जहां पहुंचने पर श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य व आम जन कलश का स्वागत करेंगें। जिसके बाद इन कलशों को विभिन्न खंडों और बस्तियों को सौंप दिया जाएगा। जिसके बाद घर – घर तक अक्षत व आमंत्रण पहुंचाया जाएगा।
बड़ी संख्या में शामिल होंगीं मातृशक्ति
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्तियां शामिल होंगीं,जिसके लिए बैठकों का दौर जारी है। ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्र की महिलाएं विशाल कलश यात्रा में शामिल होंगीं। जिसके लिए कलश की व्यवस्था भी की जा रही है।
22 जनवरी तक वार्डों,गांवों व मोहल्लों में प्रभात फेरी निकालकर राम नाम का जाप किया जाएगा। साथ भजन कीर्तन किया जाएगा। जिसके लिए प्रभारी बनाए गए हैं।