Previous slide
Next slide

22 जनवरी को पिपारिया में विराजेंगे प्रभु श्रीराम, कल से तीन दिवसीय कार्यक्रम की होगी शुरूआत

file photo

सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। 22 जनवरी को अयोध्या के साथ ही खैरागढ़ पिपारिया गांव में भी भगवान श्री राम विराजेंगे। श्री राम जी मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा समारोह की शुरूआत 20 जनवरी से वेदी निर्माण, भगवा ध्वज वितरण और रोहण भूमि शोधन से शुरूआत होगी। वहीं 21 जनवरी को मंगल कलश यात्रा, मूर्ति नगर भ्रमण, अन्नधिवाश, जलधिवाश, पुष्पधिवास पश्चात शैयाधिवास होगी।

22 जनवरी को सुबह 9 बजे से विष्णु सहस्त्र नाम पाठ, प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा, प्रसाद वितरण और संध्या महाआरती होगा। इस अवसर पर बजरंग मानस परिवार सेंचुआ धमतरी वाले का राम चरित पर विशेष व्याख्यान होगा। इस कार्यक्रम में कर्मकांडाचार्य पंडित घनश्याम राधे तिवारी होंगे।

पिपारिया के युवा और ग्रामवासी जोरो-शोरों से आयोजन की तैयारियों में जूटे हैं। खैरागढ़ अभी टिकरापारा राम मंदिर के बाद पिपारिया दूसरा स्थान होगा, जहां भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। आयोजन को लेकर पूरे गांव में जबर्दस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। आयोजन के दौरान पूरे गांव में घर के बाहर चौखट को गोबर से लिपा जाएगा। रंगोली बनाई जाएगी। दीप जलाएं जाएंगे। सुबह भगवान राम भजन से पूरा गांव में प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!