सीजी क्रांति/रायपुर. एन्टी करप्श्न ब्यूरो (एसीबी) ने रायपुर महिला थाने की टीआई को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टीआई वेदवती दरियो ने प्रार्थी से पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद प्रार्थी प्रीति बंजारे के साथ 35 हजार में सौदा हुआ था.
प्रीति महिला टीआई को रिश्वत नहीं देना चाहती थी. उसने इसकी शिकायत रायपुर एसीबी से की. एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुये महिला टीआई वेदवती दरिया को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.
बता दें कि इसके पहले एसीबी ने अंबिकापुर में एसीबी की टीम ने एसआई माधव सिंह को पकड़ा था. सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा एक मामले में 30 हजार रूपये की रिश्वत की मांग प्रार्थी से की थी. प्रार्थी के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ACB ने पकड़ा था.