Previous slide
Next slide

20 किक्रेट में रायपुर ने मारी बाजी, कलीम खान मैन ऑफ द मैच


सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। छत्तीसगढ़ वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 7 जून को आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 12 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिन्हें चार समूह में विभाजित किया गया था। टूर्नामेंट के मैच रायपुर भिलाई रायगढ़ एवं सिमगा के मैदान में खेले गए। टूर्नामेंट के टॉप चार टीमों में रायपुर भिलाई कोरबा एवं रायपुर ग्रामीण ने प्रवेश किया।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिनांक 10 जून को रायपुर एवं रायपुर ग्रामीण के मध्य खेला गया जिसमें रायपुर ग्रामीण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाएं। रायपुर ग्रामीण की ओर से कासिम ने 38 और हरीश साहू ने 23 रनों का योगदान दिया। रायपुर की ओर से अनिमेष शर्मा ने 2 विकेट एवं प्रवीण ने 1 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रायपुर की टीम ने 14.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 131 रन का लक्ष्य प्राप्त किया।

रायपुर की ओर से कलीम खान ने सर्वाधिक 64 रन एवं श्रवण कुमार मीणा ने शानदार 52 रनों का योगदान दिया। रायपुर ग्रामीण की ओर से साईं अचारी ने एक विकेट प्राप्त किया। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के फल स्वरुप कलीम खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनिमेष शर्मा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आशीष शर्मा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज संतोष सोनी एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक राहुल गंदोक रहे। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर श्री श्रवण कुमार मीणा एवं इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर अब्दुल कासिम रहे।

छत्तीसगढ़ वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव तरुणेश सिंह परिहार ने बताया की टूर्नामेंट पूर्णता सफल रहा। इस टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य की वेटरन टीम का चयन किया जाएगा। जो ऑल इंडिया वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी टूर्नामेंट का उद्देश्य वेटरन क्रिकेटर को पर्याप्त एवं योग्यता अनुसार खेल हेतु मंच प्रदान करना है

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!