सीजी क्रांति/बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुण्डरदेही थानांतर्गत ग्राम डौकीडीह में शुक्रवार को तालाब में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई. मृतक बच्चों का नाम लक्की साहू पिता नीलांबर साहू (4 वर्ष) और मयंक साहू पिता गजेंद्र साहू (4 वर्ष ) है.
यह भी पढ़ें : कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा की कार को माजदा ने मारी टक्कर: बाल-बाल बचा ड्राईवर…
बताया जा रहा है कि बच्चे खेलते-खेलते तालाब के किनारे पहुंच गये थे. काफी देर तक पर बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजन गली-मोहल्लों में ढूंढते हुए तालाब के पास पहुंचे जहां एक बच्चे का चप्पल रखा था. परिजनों ने बच्चों के डूबने की आशंका जताई. जिसके बाद तालाब में काफी खोजबीन के बाद दोनों मासूमों के शव को बाहर निकाला गया. घटना के बाद दोनों बच्चों के परिजन सदमे में है वहीं गांव में मातम छाया हुआ है. गुण्डरदेही पुलिस जांच में जुटी है.
अवैध मुरूम खनन के बाद गहरा हो गया था तालाब
बताया जा रहा है कि अवैध मुरूम खनन के कारण तालाब काफी गहरा हो गया था. बारिश में पानी भरने से यह हादसा हुआ है. ग्रामीण अंचलों के अधिकांश तालाबों में धड़ल्ले से अवैध मुरूम खनन किया गया है. शासन-प्रशासन नेे अवैध मुरूम खनन की रोकथाम के लिए ठोस प्रयास नहीं किये. जिसके कारण मुरूम माफियाओं ने क्षेत्र के अधिकांश तालाबों में मुरूम खनन कर तालाब को गहरा कर दिया गया है.