शिक्षक निलंबित: छात्रा से छेड़खानी करने वाला शिक्षक हुआ सस्पेंड, पुलिस कर रही तलाश

छात्रा से छेड़खानी करने वाला शिक्षक हुआ सस्पेंड
आरोपी शिक्षक

जीपीएम। छात्रा से छेड़खानी करने वाले आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी शिक्षक जुर्म दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा है। मामला मरवाही विकासखण्ड का है।

मिली जानकारी के अनुसार जीपीएम जिले के मरवाही विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लिटिया सरई में शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ शिक्षक एलबी विनोद कुमार राय ने अपनी स्कूल में अध्ययनरत 14 वर्षीय छात्रा को बीते 19 अप्रैल को लिफ्ट देने के बहाने बाइक में बैठा लिया था। इसके बाद रास्ते मे सम्बंध बनाने का दबाव बना कर छेड़छाड़ की थी। स्कूल पहुँचने पर मामला दबाने के लिये शिक्षक ने 500 रुपये का लालच दिया था।

छात्रा ने डर कर कई दिनों तक किसी को मामला नही बताया। फिर हिम्मत जुटा कर घर वालो को जानकारी दी। जिसके बाद परिजन छात्रा को लेकर मरवाही थाने पहुँचे। थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट की धारा 12, 354, 354(क) का मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद सँयुक्त संचालक आरएन हिराधर ने शिक्षक एलबी विनोद कुमार राय को निलंबित कर दिया है। निलबंन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मरवाही नियत किया गया है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!