रायपुर. कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के बीच दसवीं बोर्ड के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे कल 19 मई घोषित होंगे. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) ने इस बार दसवीं बोर्ड के छात्रों को बिना परीक्षा लिये असाइंमेंट के आधार पर पास करने का निर्णय लिया है। बोर्ड के इस फैसले के बाद प्रदेश के दसवीं बोर्ड के छात्र काफी उत्साहित नजर आ रहे है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम कल 19 मई को सुबह 11 बजे दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे।
इससे पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) ने कोरोना महामारी के कारण 15 अप्रैल को होने वाली दसवीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया था।
KCG में पहली बार अनोखी पहल, युवा चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गोवंशों को दी 2 हजार किलो सब्जियों की बर्थ-पार्टी
सीजी क्रांति/खैरागढ़. जिला केसीजी में एक युवा ने अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की. शहर के युवा व्यावसायी चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर