सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 16 फरवरी को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर सोमवार को संघ पदाधिकारियों ने एक दिवसीय अवकाश को लेकर महिला बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही जिला कार्यालय को भी इसकी सूचना दे दी है। संघ की प्रदेश महामंत्री लता तिवारी ने बताया कि 16 फरवरी को केंद्र व राज्य सरकार का ध्यानाकषर्ण करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर प्रदेश स्तर पर जिला मुख्यालयों में रैली निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगे।
ये हैं मांगे
0 प्रतिमाह 10 तारीख तक मानदेय दिया जाए।
0 मई—जून में 10 दिन की ग्रीष्मकालीन अवकाश का प्रावधान हैं लेकिन इस अवधि में भी विभागीय कार्यक्रम का बहाना कर अवकाश नहीं दिया जाता। ऐसी स्थिति में इसे अर्जित या चिकित्सा अवकाश में रूपांतरित किया जाए। आवश्यकता होने पर इसके उपयोग व उपयोग नहीं किए जाने की स्थिति में इसे संचय अवकाश के प्रावधान में शामिल किया जाए।
0 गर्म भोजन, ईंधन एवं अन्य विभागीय योजनाओं की प्रोत्साहन राशि समय दी जाए।
0 सुपोषण चौपाल के लिए भी राशि स्वीकृत की जाए।
0 अंडा की राशि 4.50 रूपए की बजाए 6.50 रूपए की जाए एवं पोषण आहार की मात्रा एवं राशि में भी वृद्धि की जाए।
0 बिजली बिल, टीए, डीए का भुगतान समय पर किया जाए।
0 पोषण ट्रेकर कार्य हेतु मोबाईल रिचार्ज भत्ता, मातृत्व योजना के लिए 200 रूपए कार्यकर्ता को एवं 100 रूपए सहायिका को प्रति फॉर्म भुगतान किया जाए।
0 केंद्र की रंगाई—पोताई, स्टेशनरी सामग्री एवं दैनिक आवश्यकताओं की लिए सामग्रियों की खरीदी का अधिकार कार्यकर्ता को दिया जाए।
0 उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति तीन माह में संचालनालय एवं जिला स्तर पर संघ प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त परामर्श समिति की बैठक का नियमित आयोजन किया जाए।
0 मानदेय एवं सभी भुगतान राशियों का प्रतिमाह भुगतान पत्रक प्रदाय किया जाए।