10 वीं-12 वीं की पूरक परीक्षा 6 जुलाई से

file photo


सीजी क्रांति/खैरागढ़
। दसवीं-बारहवीं की पूरक व अवसर परीक्षा की समय सारिणी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषित कर दी है। दसवीं की पूरक परीक्षा 6 से 14 जुलाई और बारहवीं की परीक्षा 6 से 20 जुलाई तक होगी। पूरक परीक्षा के साथ ही बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्र भी अवसर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कक्षा 12वीं की 6 जुलाई को हिंदी, 7 को संस्कृत, 8 जुलाई को व्यावसायिक अध्ययन, 10 को भूगोल व भौतिक शास्त्र, 11 जुलाई को राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र , 12 को समाज शास्त्र, 13 जुलाई को अंग्रेजी का पर्चा होगा। 10 वीं की 6 जुलाई को हिन्दी ,7 को अंग्रेजी, 8 को गणित, 10 को विज्ञान, 11 को व्यावसायिक पाठ्यक्रम, 12 जुलाई को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!